नई दिल्ली। अक्सर लोग ईनाम में नकद राशि जीतने के बाद उसे अपने लिए महत्वपूर्ण सामग्री खरीदने में या फिर अन्य किसी तरह से खर्च कर दते हैं लेकिन महज कक्षा तीसरी में अध्ययनरत छात्र रिद्धीराज ने अंतर्राष्ट्रीय परीक्षा में करीब 18 हजार रूपए प्राप्त किए और उसे भारतीय सेना के कल्याण कोष के लिए दान कर दिया। यह छात्र कुवैत में निवास करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र को बधाई दी है। रिद्धिराज ने ऑस्ट्रेलियन काउंसिल फॉर ऐजुकेशन रिसर्च द्वारा आयोजित इंटरनेशनल बेंच मार्क टेस्ट में 80 कुवैती दीनार जीते थे, जो भारतीय राशि में 18000 रूपये है।
इस छात्र ने सेना की सहायता हेतु भारतीय सेना के कल्याण कोष में पुरस्कार की राशि दे दी। कुमार और छात्र रिद्धिमान की माता ने गुरूवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छात्र ने चेक भेंट किया। गौरतलब है कि छात्र
रिद्धिराज कुमार ने यह पूरी राशि भारतीय सेना के कल्याण कोष में दान कर दी है। रिद्धीराज कुवैत में रहता है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि कुमार और उसकी मां ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें चेक भेंट किया।
PM नरेंद्र मोदी भाजपा को छोड़कर अन्य दल को कहते हैं, न खाऊॅंगा न खाने दूॅंगा
PM मोदी के जन्मदिवस पर लगेगी प्रदर्शनी, बनेगा रिकाॅर्ड
प्रणब मुखर्जी ने ट्विट किया पीएम नरेंद्र मोदी का पत्र, जवाब में ये लिखा पीएम मोदी ने