पेरिस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की यात्रा समाप्त कर आज फ्रांस पहुंच गए हैं. इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्विट पोस्ट करके दी. बता दें कि पीएम मोदी ने फ़्रांस पहुँचते ही अपने ट्विटर पर फ्रांस की फोटो भी शेयर की. इसके अलावा रूस से रवानगी पर उन्होंने इस यात्रा में कई कार्यक्रम और फलदायी बैठकें होने के साथ भारत-रूस मित्रता और मजबूत होने की बात कही. फ्रांस में वह नवनिर्वाचित फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रान से मिले.
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी यहां पर भी आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे. गौरतलब है कि मोदी ने अपनी रूस यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और रूस के इंटरनेशनल इकोनामिक फोरम में शामिल हुए.
इसके पूर्व पीएम मोदी ने रूस के अतिरिक्त जर्मनी तथा स्पेन की यात्रा भी की. मोदी अपनी चार देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव में रूस से रवाना होकर देर शाम फ्रांस पहुँच गए.
यह भी देखें
PM मोदी ने रूस में किया सम्बोधित, भारत को बताया तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था
रूस-भारत को देगा S-400 डिफेंस सिस्टम, अब एक साथ 36 मिसाइलें गिरा सकेगी आर्मी