नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या का दौरा करेंगे। बताया जा रहा है कि वह धार्मिक स्थालों से दूर ही रहेंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर ली है। दरअसल, पीएम मोदी मया ब्लॉक के समंथा गांव के पास चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वह यहां लगभग 40 मिनट रहेंगे।
आज दिल्ली में चुनावी रैलियां को संबोधित करेंगे अमित शाह और राजनाथ सिंह
योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद
जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में पीएम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। रैली को लेकर भाजपा ने ताकत झोंक दी है तो प्रशासन ने रैली सकुशल संपन्न कराने के लिए अफसरों के साथ ही पुलिस-पीएसी व अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया है। कमिश्नर मनोज मिश्र, आईजी संदीप गुप्ता, डीएम अनुज कुमार झा व एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने मंगलवार को रैली स्थल का जायजा लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
आज से मैदान में आप, रोड-शो के जरिए प्रचार अभियान को धार देंगे केजरीवाल
ऐसा है पूरा कार्यक्रम
इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह 10:50 बजे हैलीपैड पर उतरेंगे। वहां से वह रैली स्थल पर लगभग 11 बजे पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 11:40 बजे तक रैली में रहेंगे। इसके बाद वह 11:55 बजे कौशांबी रवाना हो जाएंगे। इसी तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 10 बजे हैलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से वह सवा 10 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे। वह 12 बजे तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
मायावती ने दोहराया, नमो-नमो वाले जाएंगे और जय भीम वाले आएँगे
हरियाणा में कुछ तो है बात, जो यहाँ के लोग पीएम मोदी को देते हैं चुनौती - अरविन्द केजरीवाल
अभी नहीं है पीएम पद के लिए वेकेंसी, मोदी जी ही लेंगे शपथ - रामविलास पासवान