Modi Biopic Collection : पीएम मोदी की जीत के बाद फिल्म को नहीं मिला खास फायदा

Modi Biopic Collection : पीएम मोदी की जीत के बाद फिल्म को नहीं मिला खास फायदा
Share:

कई रुकावटों के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी पर बनी बायॉपिक फिल्म आखिरकार इस वीकेंड रिलीज़ हुई. इस फिल्म का सभी को इंतज़ार था और इसे चुनाव के बाद रिलीज़ करने का फैसला किया था. इसके बाद इसे सिनेमाघरों में लगे एक दिन बीत चुका है. देश में मोदी की जीत की लहर का फायदा इस फिल्म को मिलता नहीं दिख रहा. ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई करीब 2.50 करोड़ तक सिमट कर रह गई. यानि जयंती उम्मीद थी उसके अनुसार वो इतना कमा नहीं पाई. 

एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 2.25-2.50 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ रिलीज़ हुए अर्जुन कपूर की फिल्म 'इंडियाज़ मोस्ट वॉन्टेड' का और बुरा हाल है. ये कहा जा सकता है कि दोनों की फिल्मों की कमाई में कुछ खास अंतर् नहीं मिला देखने को. कमाई के मामले में यह फिल्म 'पीएम नरेन्द्र मोदी' से पीछे रही. इन बॉलिवुड फिल्मों के साथ रिलीज़ हुई हॉलिवुड फिल्म 'अलादीन' ने दोनों फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है. पहले ही दिन विल स्मिथ की ऐक्टिंग वाली इस फिल्म ने 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. 

फिल्म में ये बताया गया है कि मोदी ने किस तरह गुजरात के सीएम से लेकर भारत के पीएम तक की गद्दी हासिल की, इसी कहानी को कहती नजर आ रही हैं यह फिल्म. नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी कहती इस फिल्म की कहानी की शुरुआत 2013 की बीजेपी की उस बैठक से होती है, जिसमें नरेंद्र मोदी (विवेक ओबेरॉय) को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया जाता है. उसके बाद फिल्म फ्लैशबैक में चली जाती है, जब मोदी रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे. उमंग कुमार निर्देशित इस फिल्म में नरेन्द्र मोदी की भूमिका निभाई है विवेक ओबेरॉय ने. 

VIDEO : मोदी की तरह विवेक ने भी पिलाई सभी को चाय, बायोपिक स्क्रीनिंग में दिखा गजब का नजारा

इस एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -