जबलपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल यानि शुक्रवार को सीधी और जबलपुर में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद पहली बार मध्य प्रदेश आ रहे प्रधानमंत्री मोदी की पहली सभा सीधी में दोपहर एक बजे और जबलपुर में चार बजे होनी हैं। मध्य प्रदेश में 29 अप्रैल को महाकौशल की छह सीटों पर पहले दौर का मतदान होना है।
लोकसभा चुनाव: वाराणासी में नमो नामांकन आज, काल भैरव की पूजा के बाद पर्चा भरेंगे पीएम
29 को होगा मतदान
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीधी में मंच पर भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक मौजूद रहेंगी, वहीं जबलपुर में अन्य संसदीय क्षेत्रों के पांच भाजपा प्रत्याशी मंच पर रहेंगे। इन छह सीटों पर चुनाव प्रचार 27 अप्रैल को थम जाएगा और 29 अप्रैल को मतदान होगा। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रधानमंत्री वाराणसी में नामांकन दाखिल करने के बाद सभा करने के लिए एक बजे सीधी पहुंचेंगे। यहां उनकी सभा मड़रिया बायपास के नजदीक ग्राउंड पर होगी। इसके बाद वे 4 बजे जबलपुर आएंगे। यहां गैरिसन ग्राउंड सदर में जनसभा होगी।
लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी के मेगा रोड शो से भगवामय हुई काशी नगरी, देखिए अद्भुत तस्वीरें
हर बूथ से भीड़ जुटाने का टारगेट
जानकारी के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ताओं को हर बूथ से भीड़ लाने का टारगेट दिया गया। शहरी हर विधानसभा से 3 हजार लोगों को लाने को कहा गया है। इसके लिए ऑटो की व्यवस्था की जा रही है, क्योंकि चुनाव कार्य की वजह से बस पर्याप्त संख्या में उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा नेताओं ने ग्रामीण इलाकों से कुछ बसों का इंतजाम किया है। वहां से भी बड़ी संख्या में लोगों को लाने के निर्देश दिए हैं। सभा स्थल पर करीब 25 हजार लोगों के बैठक व्यवस्था की जाएगी।
बांसगांव लोकसभा सीट: क्या जीत की हैटट्रिक लगा पाएगी भाजपा, या टूटेगा कमल का तिलिस्म ?
अगर शाह मोदी दोबारा सत्ता में आए तो मात्र राहुल गाँधी जिम्मेदार होंगे- अरविन्द केजरीवाल
लुधियाना लोकसभा सीट: यहाँ हमेशा से आगे रही है कांग्रेस, इस बार शिअद देगी टक्कर