अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव के सेकंड फेज के तहत आज 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. जिसके बाद अब तीसरे चरण के चुनाव को लेकर रैली और जनसभाओं का सिलसिला आरंभ होने जा रहा है. पीएम मोदी ने अररिया के फारबिसगंज में पहली चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार में फिर एक बार NDA की सरकार बनने की उम्मीद जताई. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने जंगलराज और डबल युवराज को सिरे से नकार दिया है.
उन्होंने कहा कि, 'आज बिहार के लोगों ने देश ही नहीं पूरी दुनिया को संदेश दिया है. जब कोरोना के कारण दुनिया में हड़कंप मचा है, किन्तु बिहार के लोग उत्साह के साथ वोटिंग कर रहे हैं, ऐसे में अन्य लोगों को विचार करना चाहिए.' पीएम मोदी ने कहा कि, 'प्रथम चरण के मतदान के बाद एक बात जाहिर है बिहार की आवाम ने डंके की चोट पर संदेश दे दिया है, बिहार में फिर एक बार NDA की सरकार बनने जा रही है. बिहार के लोगों ने जंगलराज और डबल युवराज को सिरे से नकार दिया है.'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'आज जो लोग NDA के विरोध में खड़े हुए हैं, वो इतना कुछ खाने के बाद फिर बिहार को लालच की नजरों से देख रहे हैं. बिहार के लोगों को पता है कि कौन प्रदेश का विकास करेगा और कौन अपने परिवार का विकास करेगा.' उन्होंने आगे कहा की, 'अगर बिहार में पहले जैसी ही स्थिति होती, तो सच मानिए, गरीब मां का ये बेटा कभी देश का पीएम नहीं बन पाता, आपका प्रधान सेवक नहीं बन पाता. आज जब गरीब को अपना अधिकार मिला है, तो वो उसने देश की सियासत की दिशा तय करने की बागडौर भी खुद संभाल ली है.'
लोन मोरेटोरियम मामले में सुनवाई टली, अब 5 नवंबर को मामला सुनेगी सुप्रीम कोर्ट
UN में बोला भारत, कहा- कोरोना का नाज़ायज़ फायदा उठा रहा PAK, अब भी दे रहा आतंक का साथ
कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन तेज़, 5 नवंबर को 67 टीमें करेंगी चक्का जाम