मिर्जापुर में गरजे मोदी, कहा - चार-चार पीढ़ी तक शासन करने वाली पार्टी आज वोट कटुआ बन गई

मिर्जापुर में गरजे मोदी, कहा - चार-चार पीढ़ी तक शासन करने वाली पार्टी आज वोट कटुआ बन गई
Share:

लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कीं। उन्होंने एक दिन में उत्तर प्रदेश में तीन चुनावी रैलियों को सम्बोधित किया। वो सबसे पहले यूपी के मऊ पहुंचे, फिर चंदौसी और इसके बाद मिर्जापुर में उन्होंने रैली की। इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर जुबानी तीर चलाए। उन्होंने कहा कि चार-चार पीढ़ी शासन करने वाली नामदारों की सियासी पार्टी आज वोट कटुवा बन गई हैं।

पार्टियां मिर्जापुर में जनसैलाब को देखकर गदगद हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 'इतनी भयंकर गर्मी है कि चमड़ी भी जल जाए, किन्तु इसके बाद भी जनसैलाब उमड़ा हुआ है। वो भी चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में। ये उत्साह दिल्ली के बड़े-बड़े राजनीतिक जानकारों को देखना चाहिए। जनता अपने सेवक के लिए स्वयं प्रचार करने निकली है। यह मैं मिर्जापुर में महसूस कर रहा हूं। आवाम का प्यार जितना बढ़ रहा है, उतनी ही सपा, बसपा और कांग्रेस वालों की नींद उड़ चुकी है। उन्होंने मुझे रोज दी जाने वाली गालियों के डोज में इजाफा कर दिया है।'

विपक्षी दलों के महागठबंधन पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 'ये महामिलावटी वही लोग हैं, जिन्होंने महापुरुषों के नाम पर स्मारक बनाने का स्वांग किया और उसमें भी घोटाला कर पैसे हजम कर गए। ये वही लोग हैं, जिन्होंने यूपी को बिजली जैसी मूलभूत सुविधा के लिए भी तरसा दिया था। अब इनकी महामिलावटी सरकार थी, तो इन्होंने यूपी के उद्योगों को गुंडाराज के हाथों छोड़ था। इन्होंने मिर्जापुर के बेहतरीन पीतल के काम और कालीन के कारोबार को नष्ट कर दिया था। इनकी कर्म कुंडली में इतनी करतूतें हैं कि बताते-बताते शाम हो जाएगी।'

एग्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग सख्त, ट्विटर को दिए कड़े निर्देश

2014 का चुनाव मोदी-भाजपा और अन्य पार्टियों ने लड़ा था, लेकिन इस चुनाव में जनता लड़ रही - पीएम मोदी

साध्वी प्रज्ञा का बड़ा बयान, कहा - नाथूराम गोडसे, देशभक्त हैं, थे और आगे भी रहेंगे

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -