पीएम मोदी ने अभिजीत मुहूर्त में दाखिल किया नामांकन, जानिए क्या है इस योग में विशेष

पीएम मोदी ने अभिजीत मुहूर्त में दाखिल किया नामांकन, जानिए क्या है इस योग में विशेष
Share:

वाराणसी: 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 11.30 बजे के बाद वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करने के लिए दिन-तारीख और योग निर्धारित करने के बाद वाराणसी के पंडितों ने शुभ मुहूर्त भी निकाला था. पीएम मोदी 26 अप्रैल को कार्य सिद्धी के लिए सबसे प्रभावी व शुभ 'अभिजीत मुहूर्त' में नामांकन दाखिल किया. इससे पहले पीएम मोदी ने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दर्शन करने के बाद सीधे कलेक्ट्रट कार्यालय स्थित रायसेन क्लब में उपस्थित रहे. 

साध्‍य योग के साथ भद्रा काल न होना और सभी ग्रह-नक्षत्र का अनुकूल होना पीएम मोदी के नामांकन के लिए बेहद शुभकारी है. पीएम मोदी वाराणसी से दूसरी मर्तबा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. साल 2014 के चुनाव में तो उन्‍होंने नामांकन के दिन व वक़्त को लेकर वाराणसी के ज्‍योतिषियों की हिदायत नहीं मानी थी, किन्तु इस बार ऐसा नहीं है. बनारसी पंडितों पर विश्वास कर पीएम मोदी ने 26 अप्रैल का दिन तय किया तो अब उनके बताए अभिजीत मुहूर्त में ही कलेक्‍ट्रेट के रायफल क्‍लब स्थित नामांकन दाखिल करने पहुंचे.

काशी हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय (बीएचयू) के ज्‍योतिष विभागाध्‍यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार पांडेय के अनुसार शुक्रवार को साध्‍य योग के बीच अभिजीत मुहूर्त सुबह 11.36 से दोपहर 12.24 के बीच है. यह मुहूर्त सूर्योदय से सूर्यास्‍त तक के बीच के 15 मुहूर्तों में से आठवें नंबर का योग और सबसे अधिक अच्‍छा होता है. आकाश मंडल में मध्‍य की स्थिति में होने से इसे स्‍वयं सिद्ध योग माना जाता है. इसकी विशिष्‍टता यह भी है कि बिना विशेष योग के भी इस मुहूर्त में किया गया बेहद फलदायी होता है. साध्‍य योग ने पीएम मोदी नामांकन के दिन को और शुभकारी बनाया है.

खबरें और भी:-

रूस ने अपने नौसेनिक बेड़े में शामिल की विश्व की सबसे लंबी पनडुब्बी

जनसम्पर्क के लिए निकले राज्यवर्धन राठौड़, ग्रामीणों ने केलों से तौला

VIDEO: राहुल गाँधी के विमान में आई खराबी, कहा - दिल्ली लौटने को मज़बूरी किया गया...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -