शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिमला पहुंचे। यहां उन्होंने आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर पूर्व की जमकर सराहना की। उन्होंने यहां के पर्यटन पर जोर दिया। उनका कहना था कि हमारा ध्यान हिमाचल के पर्यटन को आगे बढ़ाने पर है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ऊना में 30 वर्ष से जो रेलवे प्रोजेक्ट अटका हुआ था वह फिर से प्रारंभ करने के लिए हमने कार्य किया।
उनका कहना था कि उत्तराखंड में हवा बदली है दिल्ली में ताजा हवा में बदलाव हुआ है और अब हिमाचल में भी इस तरह का बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने कांग्रेस पर प्रत्यक्ष वार किए और कहा कि इतने वर्षों में यहां पर काम नहीं हुआ और जिन लोगों ने गरीब को लूटा है उसे चैन से नहीं रहने दूंगा।
उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के माध्यम से गरीबों को धुंए से राहत मिली। जो धुंआ करीब 400 सिगरेट एकसाथ जलाने पर जो धुंआ उठता है वही धुंआ चूल्हे से उठता है ऐसे में महिलाओं का स्वास्थ्य खराब हो जाता है लेकिन हमने उन्हें इससे निजात दिलवाई। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश वीरभूमि है, हिमाचल प्रदेश देवभूमि है।
यह वीर माताओं की भूमि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज की जरूरत बताई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि शिमला से पीएम मोदी का गहरा जुड़ाव है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी भाजपा जीतेगी और हम विकासवादी योजनाऐं लोगों तक पहुंचा पाऐंगे।
हिमाचल प्रदेश- 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित