नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होने वाले दो दिवसीय 'राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन' का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया। वहीँ इस दौरान उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में आप सभी का स्वागत और अभिनंदन है। आजादी के अमृत काल में अगले 25 वर्ष के लिए भारत के शहरी विकास का एक रोड मैप बनाने में इस सम्मेलन की बड़ी भूमिका है।' इसी के साथ गांधीनगर में राष्ट्रीय महापौरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'सरदार पटेल साहब ने जो नगर पालिका में काम किये उसे आज भी बहुत सम्मान से याद किया जाता है। आपको भी अपने शहरों को उस स्तर पर ले जाना है जहां आने वाली पीढ़ियां आपको याद करें।'
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'हमारे देश के नागरिकों ने बहुत लंबे अरसे से शहरों के विकस को लेकर भाजपा पर विश्वास रखा है। उसे निरंतर बनाए रखना, उसे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है।' आगे उन्होंने कहा कि, 'हमारा मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। ये जो वैचारिक परिपार्टी भाजपा ने अपनायी है, यही हमारा मॉडल दूसरों से अलग करता है।' इसी के साथ प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि, 'सामान्य नागरिक का संबंध अगर सरकार नाम की किसी व्यवस्था से आता है तो पंचायत से आता है, नगर पंचायत से आता है, नगरपालिका से आता है, महानगर पालिका से आता है। इसलिए इस प्रकार के विचार-विमर्श का महत्व बढ़ जाता है।'
वहीं आगे प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि, '2014 तक हमारे देश में मेट्रो नेटवर्क 250 किलोमीटर से भी कम था। आज देश में मेट्रो नेटवर्क 775 किलोमीटर से भी ज्यादा हो चुका है। शहरों में रोजी-रोटी के लिए लोग अस्थायी रूप में आते हैं उनको उचित किराए पर घर मिले, इसके लिए बड़े स्तर पर काम चल रहा है। मेरा आप सभी से आग्रह है कि अपने-अपने शहरों में इस अभियान को गति दें। कार्यों को तेजी से पूरे कराएं और क्वालिटी में कभी कंप्रोमाइज न होने दें।'
इसके अलावा पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, 'भाजपा के मेयर के रूप में, शहरों के मुखिया के रूप में रियल स्टेट सेक्टर को बेहतर और पारदर्शी बनाने का आपका दायित्व ज्यादा है। नियमों का पालन करना, उसे सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।' आगे उन्होंने कहा कि, 'चुने हुए जनप्रतिनिधियों की सोच, सिर्फ चुनाव को ध्यान में रखते हुए सीमित नहीं होनी चाहिए। चुनाव केंद्रित सोच से हम शहर का भला नहीं कर सकते हैं।' वहीं कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, 'हम राजनीति में आये हैं तो सिर्फ गद्दी पर बैठने नहीं आये हैं, सत्ता में बैठने नहीं आए हैं। सत्ता हमारे लिए माध्यम है, लक्ष्य सेवा है।'
इस मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग, स्टोर मैनेजर ने की थी आत्महत्या
SBI ने दी एक और बड़ी खुशखबरी, जानिए मिलेगा क्या फायदा?
इंग्लैंड में हिंदू मंदिर पर हमला, धार्मिक ध्वज को उतारकर जलाया!