हैम्बर्ग/नई दिल्ली: जर्मनी के हैम्बर्ग में आयोजित दो दिवसीय G-20 समिट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है. जिसमे उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा है कि कुछ देश सियासी फायदा उठाने के लिए टेरेरिज्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। लश्कर हो या जैश या फिर, आईएस या अल कायदा, इन आतंकी संगठनों के नाम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन विचारधार एक जैसी है. पीएम मोदी ने आतंकवाद को खत्म करने के साथ आतकवाद को बढ़ावा देने वाले देशो के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि ग्रुप 20 के देशों को उन देशों के ऑफिशियल्स को अपने यहां एंट्री पर बैन लगाना चाहिए जो आतंकवाद को समर्थन देेते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ 11 प्वॉइंट का एक्शन एजेंडा भी पेश किया. वही पाकिस्तान का नाम लिए बिना कुछ देशो द्वारा आतंकवाद को समर्थन देने की बात कही है.
बता दे कि G-20 दुनिया के 20 बड़े इकोनॉमीज का संगठन है. जिसमे 19 देशों के अलावा यूरोपीय यूनियन को एक देश के तौर पर शामिल किया गया है. इस समिट में डोनाल्ड ट्रम्प, व्लादिमीर पुतिन, शी जिनपिंग और एंगेला मर्केल जैसे दुनिया के सबसे ताकतवर नेता भी मौजूद थे. G-20 समिट शुरू होने के पहले पीएम ने ब्रिक्स देशों के नेताओं से मुलाकात की जिसमे चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग से भी पीएम ने मुलाकात की.
जम्मू-कश्मीर में GST पास , जेटली बोले 'एक देश, एक कर' का सपना हुआ पूरा
PM मोदी की इजरायल उड़ान,भारत के लिए उम्मीदों का एक आसमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हाइफा, सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
प्रथम विश्व युद्ध के शहीदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे श्रद्धांजलि
इजरायल के हाइफा में भारतीय शहीदों को PM मोदी देंगे श्रद्धांजलि