'50 साल से लंबित था काम, योगी सरकार ने 5 सालों में कर दिखाया..', PM ने किया सरयू प्रोजेक्ट का लोकार्पण

'50 साल से लंबित था काम, योगी सरकार ने 5 सालों में कर दिखाया..', PM ने किया सरयू प्रोजेक्ट का लोकार्पण
Share:

लखनऊ: सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पहुँच गए हैं। हसुआडोल गांव में कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी के लिए स्टेज सज कर तैयार हो चुका है। दोपहर लगभग एक बजे पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें। यहाँ पीएम मोदी ने 9,800 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन कर उसे राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए सबसे पहले तमिलनाडु हेलीकाप्टर हादसे में शहीद हुए माँ भारती के बेटों को श्रद्धांजलि दी।  

 

पीएम मोदी ने कहा कि, 'राष्ट्र निर्मातों और राष्ट्र रक्षकों की इस धरती से मैं आज देश के उन सभी वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देता हूं, जिनका 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी का जाना हर भारत प्रेमी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। जनरल बिपिन रावत जी जितने जांबाज थे, देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जितनी मेहनत करते थे, पूरा देश उसका साक्षी है।' उन्होंने कहा कि, 'जनरल बिपिन रावत आने वाले दिनों में अपने भारत को नए संकल्पों के साथ, वे जहां होंगे वहां से भारत को आगे बढ़ते हुए देखेंगे। भारत दुख में है लेकिन दर्द सहते हुए भी हम ना अपनी गति रोकते हैं और ना प्रगति। भारत रुकेगा नहीं, भारत थमेगा नहीं।'

पीएम मोदी ने कहा कि, 'यूपी,देवरिया के रहने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी का जीवन बचाने के लिए डॉक्टर जी-जान से लगे हुए हैं। मैं मां पाटेश्वरी से उनके जीवन की रक्षा की प्रार्थना करता हूं। देश आज वरुण सिंह जी के परिवार के साथ है, जिन वीरों को हमने खोया है, उनके परिवारों के साथ है।' सरयू परियोजना का लाभ बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 'देश की नदियों के जल के सदुपयोग हो, किसानों के खेत तक पर्याप्त पानी पहुंचे, ये सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का पूरा होना इस बात का सबूत है कि जब सोच ईमानदार होती है, तो काम भी दमदार होता है।' उन्होंने कहा कि, 'आज से करीब 50 वर्ष पहले सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना पर कार्य शुरू हुआ था। जब इस परियोजना पर कार्य शुरू हुआ था, तब इसकी लागत 100 करोड़ रुपये से भी कम थी। आज यह लगभग 10,000 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद पूरी हुई है। सरयू नहर परियोजना में जितना काम 5 दशक में हो पाया था, उससे ज्यादा काम हमने 5 साल से पहले करके दिखाया है। यही डबल इंजन की सरकार है। यही डबल इंजन की सरकार के काम की रफ्तार है।'

बता दें कि सरयू नहर परियोजना में 10 हजार करोड़ का खर्च आया है। इससे पूर्वांचल के 9 जिलों के 25 लाख से अधिक किसानों को लाभ पहुंचेगा। परियोजना को पूरा होने में 4 दशक से अधिक समय लग गया है। 1978 में इंदिरा गांधी के कार्यकाल में इसका काम बहराइच जिले से आरंभ हुआ था। तब इसका बजट 79 करोड़ रुपए रखा गया था। 1982 में बलरामपुर समेत 9 जिलों को इस परियोजना में शामिल किया गया। सरकारें बदलती गईं, किन्तु 2017 तक सिर्फ 52 फीसद ही काम हो पाया। योगी सरकार के साढ़े चार साल में शेष बचे 48 फीसद कार्य को पूरा किया गया।

पप्पू यादव ने इस नेता को बताया भविष्य का प्रधानमंत्री

Punjab Assembly Elections: अरविंद केजरीवाल के निशाने पर चरणजीत सिंह चन्नी

चीन के आक्रमण पर कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -