नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पहले कर्नाटक जाएंगे और फिर वहां से तमिलनाडु रवाना होंगे। कर्नाटक के कलाबुर्गी में वह योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावे वह आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से भी मुखातिब होंगे। कर्नाटक में जनसभा के बाद वह तमिलनाडु पहुंचेंगे, जहां दोपहर बाद उनका कार्यक्रम आयोजित है।
कैमरे के लिए जीते हैं पीएम मोदी : राहुल गांधी
तेलंगाना पहुंचेगे अमित शाह
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांचीपुरम में वह योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इधर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तेलंगाना दौरे पर हैं। बुधवार को वह तेलंगाना के निजामाबाद में शक्ति केंद्र प्रभारियों के सम्मेलन में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में तेलंगाना के लगभग सारे शक्ति केंद्रों के प्रमुख शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर इस सम्मेलन को भी अहम बताया जा रहा है।
अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा महागठबंधन में शामिल है कांग्रेस
लगातार जारी है रैलियों का दौर
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की रैलियों, बैठकों और जनसभाओं का दौर तेज हो चला है। खासकर भाजपा लगातार नॉनस्टॉप रैलियां कर रही है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के दौरे पर हैं, तो दूसरी ओर अमित शाह भी तेलंगाना जाएंगे। कार्यक्रम सरकारी हो या चुनावी, मकसद इन दिनों चुनावी ही नजर आ रहा है। बता दें लोकसभा चुनाव 2019 के तारीखों की घोषणा होनी बाकी रह गई है, तो नेता भी परस्पर विरोधियों पर आक्रामक दिख रहे हैं।
राफेल सौदे पर एके एंटनी ने उठाए सवाल, पीएम मोदी से मांगे जवाब
विपक्ष वायुसेना की कार्रवाई पर सवाल उठा कर उसका मनोबल कम कर रहा है : पीएम मोदी
पाकिस्तान का आतंक के खिलाफ एक्शन, मसूद अज़हर के भाई सहित 44 आतंकी गिरफ्तार