ह्यूस्टन: अमेरिका के सिख समुदाय ने ह्यूस्टन पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। सिख समुदाय ने पीएम मोदी के समक्ष एक मांग रखी है। उनका कहना है कि दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट का नाम बदलकर गुरु नानक देव इंटरनेशनल एयरपोर्ट रख दिया जाए। सिख समुदाय ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी पीएम मोदी को सौंपा है।
पीएम को मोदी को सौंपे गए ज्ञापन में 1984 के सिख दंगे, भारतीय संविधान की धारा 25 और आनंद मैरिज एक्ट, वीजा, पासपोर्ट रिन्यूअल जैसे विषयों के बारे में अपनी मांगे रखी गई हैं। सिटिंग कमिश्नर, अरविन, केलिफोर्निया अरविंदर चावला ने जानकारी देते हुए बताया है कि, हमने पीएम मोदी को एक ज्ञापन सौंपा है, साथ ही उन्होंने सिख समुदाय के लिए जो काम किया है इसके लिए हमने उनको धन्यवाद भी कहा है।
अरविंदर चावला ने आगे कहा कि हमने पीएम मोदी को करतारपुर गलियारा शुरू करने के लिए धन्यवाद कहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप कल (हाउडी मोदी कार्यक्रम के लिए) ह्यूस्टन आने वाले हैं, यह बताता है कि पीएम मोदी कितने महत्वपूर्ण लीडर है। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को अमेरिका के ह्यूस्टन पहुंच चुके हैं। यहीं से पीएम मोदी का हफ्ते भर लंबा अमेरिका दौरा शुरू हो रहा है।
बजरंग पुनिया ने रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय रेसलर
World Wrestling Championship: बजरंग पूनिया और रवि कुमार के बदौलत देश ने हासिल किया ओलिंपिक कोटा
AIBA World Championship : भारत के इन दो दिग्गज पहलवानो ने बनाई सेमीफाइनल में जगह