महान क्रन्तिकारी शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, किया ट्वीट

महान क्रन्तिकारी शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, किया ट्वीट
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंति पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। शहीद चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि 'वह एक निर्भीक और दृढ़ निश्चयी क्रांतिकारी थे, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।'

इसके साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'भारत माता के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। वे एक निर्भीक और दृढ़ निश्चयी क्रांतिकारी थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी। उनकी वीरता की गाथा देशवासियों के लिए प्रेरणा का एक स्रोत है।' उल्लेखनीय है कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक के तौर पर पहचाने जाने वाले शहीद चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के भाबरा गांव में हुआ था, जिसे अब 'आजादनगर' के नाम से पहचाना जाता है।

वहीं पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी और लाल-बाल-पाल तिकड़ी में से एक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर भी ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा कि 'लोकमान्य तिलक को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत वे एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने पूर्ण स्वराज के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। कृतज्ञ राष्ट्र उनके योगदान को सदैव स्मरण करता रहेगा।'

इमरान ने ट्रम्प के सामने फिर अलापा कश्मीर राग, आतंकवाद के नाम पर हो गई बोलती बंद

कर्नाटक में आज शाम 6 बजे होगा फ्लोर टेस्ट

एक बार फिर भोले की भक्ति में रंगे नज़र आए तेजप्रताप, देखें उनका लुक

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -