आज जयपुर दौरे पर पीएम मोदी, मानसरोवर में चुनावी सभा काे करेंगे संबाेधित

आज जयपुर दौरे पर पीएम मोदी, मानसरोवर में चुनावी सभा काे करेंगे संबाेधित
Share:

जयपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी आज प्रदेश के दाैरे पर रहेंगे। पीएम माेदी बुधवार शाम 5 बजे जयपुर के मानसराेवर में चुनावी सभा काे संबाेधित करेंगे। इसके बाद वे तीन मई काे हिंडाैन, सीकर और बीकानेर में भी सभाएं करेंगे।  प्रदेश में लाेकसभा चुनावाें के दूसरे चरण में अब 12 सीटाें पर 6 मई काे चुनाव हाेने हैं। इनमें जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीट भी शामिल है। 

आज दिल्ली में चुनावी रैलियां को संबोधित करेंगे अमित शाह और राजनाथ सिंह

ऐसा है फिलहाल जयपुर का हाल 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर शहर की सीट भाजपा ने पिछले लाेकसभा चुनावाें में 5.85 लाख वाेटाें के रिकॉर्ड अंतर से जीती थी। मोदी ने प्रदेश में चुनाव के पहले चरण के तहत 4 चुनावी सभाएं की थीं। पहले चरण के तहत 29 अप्रैल काे 13 सीटाें पर मतदान हाे चुका है। 5 माह बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर जयपुर आ रहे हैं।  वे पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान दिसंबर माह में विद्याधर नगर स्टेडियम में रखी गई भाजपा कार्यकर्ताओं की रैली में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने जयपुर आए थे।

आज से मैदान में आप, रोड-शो के जरिए प्रचार अभियान को धार देंगे केजरीवाल

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इसी के साथ 6 मई काे लाेकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हाेगा। बुधवार को मानसराेवर वीटी राेड स्थित मैदान में प्रधानमंत्री की होगी। आयाेजन के दाैरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जयपुर कमिश्नरेट की पुलिस ने करीब 2 हजार पुलिसकर्मियाें का शांतिपूर्वक सभा कराने के लिए सुरक्षा चक्रव्यूह तैयार किया है। इनमें पुलिस अधिकारी भी शामिल है।

मायावती ने दोहराया, नमो-नमो वाले जाएंगे और जय भीम वाले आएँगे

हरियाणा में कुछ तो है बात, जो यहाँ के लोग पीएम मोदी को देते हैं चुनौती - अरविन्द केजरीवाल

अभी नहीं है पीएम पद के लिए वेकेंसी, मोदी जी ही लेंगे शपथ - रामविलास पासवान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -