नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा द्वारा हवाई हमले पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट में लिखा है कि, 'विपक्ष बार-बार सेना का अपमान कर रहा है. भारत की जनता हमेशा अपनी सेना के साथ कड़ी है.' पीएम मोदी ने लिखा है कि, 'मैं भारतीयों से आग्रह करना चाहूंगा कि वे विपक्ष के नेताओं से उनके बयानों पर सवाल पूछें. उन्हें यह बताएं कि 130 करोड़ भारतीय विपक्ष को उसकी ऐसी करतूतों के लिए ना तो माफ करेंगे और ना ही भूलेंगे. जनता इन्हे कभी माफ नहीं करेगी.'
लोकसभा चुनाव: काशी से हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, दूसरी सीट पर संशय बरक़रार
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नजदीकी नेता और ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने पाकिस्तान के बालाकोट में इंडियन एयर फ़ोर्स द्वारा की गई एयरस्ट्राइक पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि, 'अगर भारतीय वायुसेना ने 300 आतंकी मारे हैं तो सही है. लेकिन मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आप मुझे इसके और तथ्य उपलब्ध करा सकते हैं. इसकी पुष्टि कर सकते हैं.' उन्होंने कहा है कि वैश्विक मीडिया में इस हवाई हमले को लेकर दूसरा ही पक्ष है. भारत के लोगों को भारतीय वायुसेना की तरफ से किए गए हमले के तथ्य जानने का अधिकार है.
राहुल गांधी के नज़दीकी सैम पित्रोदा ने माँगा एयर स्ट्राइक का सबूत, दिया विवादित बयान
सैम पित्रोदा ने कहा है कि, 'मैं इस बारे में कुछ ज्यादा जानना चाहता हूं क्योंकि मैंने न्यूयॉर्क टाइम्स सहित अन्य अखबारों में कुछ रिपोर्ट पढ़ी हैं. क्या हमने सच में पाकिस्तान में हमला किया? क्या हमने वास्तव में 300 आतंकियों को मार गिराया? मैं यह नहीं जानता.' कांग्रेस नेता ने आगे कहा था कि, 'एक नागरिक होने की वजह से मुझे यह जानना का अधिकार है और अगर मैं इसके बारे में सवाल कर रहा हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि राष्ट्रवादी नहीं हूं या फिर इसका मतलब यह नहीं है कि मैं पाकिस्तान की तरफ हूं.'
खबरें और भी:-
पाकिस्तान में भी दिखी होली की मस्ती, जमकर उड़ा अबीर और गुलाल
कर्नाटक: कांग्रेस नेता के विवादित बोल, कहा मैं पुरुषों के साथ नहीं सोता....
गोलन पहाड़ी को लेकर डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा बयान, इजरायली पीएम ने कहा 'शुक्रिया'