नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार (6 फ़रवरी) को कर्नाटक के तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने राफेल के बहाने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा, हालाँकि पीएम ने किसी का नाम नहीं लिया।
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘ये वही HAL है, जिसे बहाना बनाकर हमारी सरकार पर कई तरह के झूठे इल्जाम लगाए गए, आज HAL की ये हेलीकॉप्टर फैक्ट्री, इसकी बढ़ती ताकत बहुत से पुराने झूठों और झूठे आरोप लगाने वालों का भंडाफोड़ कर रही है।’
The HAL, which was nurtured by Maharaja of Mysore Shri Jayachamarajendra Wodeyar, is a pride of Karnataka and an invaluable jewel of India.
— Dr Sudhakar K (@mla_sudhakar) February 6, 2023
In the run up to 2019 Lok Sabha elections @RahulGandhi made baseless allegations that PM @narendramodi Govt is weakening HAL.
1/4 pic.twitter.com/bdRDFCzCXX
क्या था HAL को लेकर फैलाया गया झूठ:-
दरअसल, 2018-19 में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी, कुछ भारत विरोधी मीडिया चैनल्स और देश का एक ख़ास तबका पूरे जोर-शोर से हल्ला मचा रहे थे कि 'पीएम नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान एरोनॉटिकल लिमिटेड (HAL) को बर्बाद कर देना चाहते हैं, इसलिए वो राफेल फाइटर जेट की डील HAL से छीन कर अपने दोस्त अनिल अम्बानी को दे रहे हैं। मोदी जी खुद अम्बानी की जेब मे 58,000 करोड़ डाल रहे हैं।' यहाँ तक कि, राहुल गाँधी तो खुद HAL के प्लांट भी पहुँच गए थे, जहाँ वे कर्मचारियों से मिले थे और उन्हें भड़काने की कोशिश की थी। कर्मचारियों से यहाँ तक कहा गया था कि, HAL के पास तो उन्हें वेतन देने को पैसे ही नहीं हैं। साथ ही सरकार पर भी राफेल जेट में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया था। सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए बताया था कि सौदा प्रतिस्पर्धी मूल्य पर किया गया था और ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट एक निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से दिया गया था। लेकिन, विपक्ष नहीं माना और बात सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची, जहाँ अदालत ने तमाम दस्तावेज़ और दलीलें देखने के बाद मोदी सरकार को क्लीन चिट दे दी।
HAL पर सवाल उठाने वालों को
— श्रीष त्रिपाठी {Shrish} ???????? (@Shrish_1987) February 6, 2023
पीएम मोदी जी का जवाब...
वही HAL अब अपने इतिहास के सबसे ज्यादा मुनाफे में है और आज तो उसने एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्टरी लगा ली।
आँख और कान खोलकर देख और सुन लो @RahulGandhi पप्पू भिया झूठे लाल नकली गांधी।#ModiHaiToMumkinHai #HAL pic.twitter.com/FUGPUI0Rmn
आज 4 साल बाद HAL की हालत क्या :-
बता दें कि, राहुल गांधी के मुताबिक, जिस HAL के पास अपने कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं थे, उसने जबरदस्त ग्रोथ की है। सोमवार को पीएम मोदी कर्नाटक में HAL की हेलीकाप्टर की नई फैक्ट्री का शुभारम्भ किया है, जो एशिया की सबसे बड़ी हेलीकाप्टर फैक्ट्री है। यही नहीं, HAL के स्टॉक्स बीते 2 वर्षों मे ही 5 गुणा बढ़ चुके हैं। HAL के पास 70 HTT-40, 25 एडवांस्ड लाइट हेलीकाप्टर (ALH), 6 डोर्नियर एयरक्राफ्ट, 12 लाइट यूटिलिटी हेलीकाप्टर (LUH), 12 सुखोई-30 MKI के अतिरिक्त कई बड़े आर्डर हैं, जिन पर काम जारी है। यह भी जानना अत्यंत आवश्यक है कि HAL ने अपने सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया है और किसी को भी नौकरी से नहीं निकाला, जैसा कि अफवाह उड़ाई जा रही थी।
'अल्पसंख्यकों के लिए भारत से बेहतर कोई देश नहीं..', पाकिस्तान के मुंह पर तमाचा है CPA की ये रिपोर्ट
22 साल बाद 77 लाख में बनी सड़क, मात्र 20 दिनों में ही उखड़ गई.., ये है झारखंड !
'हर हाजी के 50 हज़ार बचेंगे..', हज यात्रा के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, खुश हो जाएंगे मुसलमान