मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आज जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस के घोषणापत्र को 'ढकोसला पत्र' करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये केवल कांग्रेस के वादे हैं। मध्य प्रदेश में सीएम कमलनाथ के करीबियों पर इनकम टैक्स के छापों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि वे 6 महीने से 'चौकीदार चोर है' बोल रहे थे, किन्तु बक्सों में भरकर नोट कहां से निकला? पीएम मोदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के घोषणापत्र में वही वादे किए हैं जो पाकिस्तान चाहता है।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन, आज दो रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी
महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नजदीकियों के घर-कार्यालय पर मारे गए इनकम टैक्स के छापों को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा है कि, 'आपने देखा होगा कल-परसों कांग्रेस के दरबारियों के घर से बक्से भर के नोट निकले हैं, नोट से वोट खरीदने का यह पाप इनकी राजनैतिक संस्कृति में शुरू से रहा है। यह पिछले 6 महीनों से चिल्ला रहे हैं 'चौकीदार चोर है' किन्तु नोट कहां से निकले? असली चोर कौन है?'
यूपी के डिप्टी सीएम बोले, चुनाव के बाद मायावती को धोखा देंगे अखिलेश, भाजपा ही बचाएगी
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि कांग्रेस और उसके साथियों की देश विरोधी सोच है। उन्होंने कहा है, 'कांग्रेस ने कहा है कि किसी भी कीमत पर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 नहीं हटाई जाएगी। जो बात कांग्रेस का ढकोसला पत्र कह रहा है, वही बात पाकिस्तान भी कह रहा है। कांग्रेस का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में अराजकता फैलाने वालों से वार्ता करेंगे, पाकिस्तान भी तो यही कह रहा है, ताकि भारत इन्हीं बातों में उलझ कर रह जाए।
खबरें और भी:-
अहंकार से भरा हुआ है भाजपा का घोषणापत्र, मात्र एक आदमी की सोच का नतीजा - राहुल गाँधी
गाँधीनगर लोकसभा सीट: गुलबर्ग सोसायटी दंगा के पीड़ित फिरोज खान, देंगे अमित शाह को टक्कर
असम: बीफ बेचने के आरोप में मुस्लिम शख्स को भीड़ ने घेरा और फिर...