गुवाहाटी: पीएम नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र से अफस्पा (AFSPA) को पूरी तरह हटाने की कोशिश की जा रही है। यहां एक ''शांति, एकता और विकास'' रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में सुधार आने के बाद हटाया जा सका है। पीएम मोदी बोले कि पहले इन इलाकों में बम और गोलियों की आवाज़ गूंजती थी और आज तालियां गूंजती हैं।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने नगालैंड, असम और मणिपुर में AFSPA के तहत आने वाले प्रभावित इलाकों को दशकों बाद एक अप्रैल से कम करने का ऐलान किया था। पीएम मोदी ने गुरुवार को असम के दीफू से एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की 'डबल इंजन' सरकार का प्रभाव असम में स्थायी शांति और तेज रफ्तार से विकास के लौटने से नज़र आता है। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने असम के कार्बी आंगलोंग और त्रिपुरा में शांति समझौते किए हैं जबकि पूरे क्षेत्र में स्थायी शांति लाने एवं तेज रफ़्तार से विकास करने की कोशिश की जा रहीं हैं। पीएम मोदी ने कार्बी आंगलोंग में पशु चिकित्सा विज्ञान और कृषि कॉलेजों एवं एक मॉडल सरकारी कॉलेज की आधारशीला रखी।
पीएम मोदी ने कहा कि, 'असम में, यह अब तीन दशकों से ज्यादा समय से लागू है। स्थिति में सुधार न होने की वजह से पहले की सरकारें इसके प्रवर्तन को बार-बार बढ़ा देती थीं। मगर हाल के वर्षों में, जमीनी स्थिति में सुधार के चलते असम के 23 जिलों से AFSPA हटा दिया गया है। हम राज्य के अन्य हिस्सों में स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि वहां से भी AFSPA को हटाया जा सके। इसी किस्म की कोशिश नागालैंड और मणिपुर में भी चल रहे हैं।'
सीएम योगी का आदेश- 5 हज़ार से अधिक का उपहार नहीं ले सकेंगे यूपी सरकार के मंत्री
'विदेश भागने की फ़िराक में हैं अखिलेश यादव...', बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा दावा, कारण भी बताया
प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, सोशल मीडिया यूज़र्स बोले- बेटा तुमसे न हो पाएगा...