आखिर कब आएगी कोरोना की वैक्सीन ? पीएम मोदी ने लाल किले से दिया जवाब

आखिर कब आएगी कोरोना की वैक्सीन ? पीएम मोदी ने लाल किले से दिया जवाब
Share:

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने शनिवार को लालकिले की प्राचीर से कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी घोषणा की है. पीएम मोदी ने कहा कि इस समय देश में तीन कोरोना वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है।  जैसे ही वैज्ञानिकों की तरफ से इसे स्वीकृति दी जाती है. तब बड़े स्तर पर इसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जब भी कोरोना महामारी के बारे में बात होती है, तो हर किसी के मन में सवाल होता है कि वैक्सीन कब आ रही है. देश के हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा ऋषि-मुनि की तरह है, जो प्रयोगशाला में कड़ी तपस्या कर रहे हैं. पीएम मोदी बोले कि देश में एक-दो नहीं, बल्कि तीन वैक्सीन अलग-अलग चरण में परिक्षण से गुजर रही हैं. पीएम मोदी ने बताया कि वैज्ञानिकों से जब मंजूरी मिल जाएगी, तो बड़े स्तर पर प्रोडक्शन होगा. उसकी तैयारियां कर ली गई हैं, इसके साथ ही वैक्सीन को कम से कम समय में देश के लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए इसका रोडमैप तैयार है.

आपको बता दें कि भारत बायोटेक के नेतृत्व में देश के कुल 12 केंद्रों पर कोरोना वायरस वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. देश के अलग-अलग इलाकों में अभी तक पहला ट्रायल पूरा हो गया है और सितंबर की शुरुआत में दूसरा चरण आरंभ होने के आसार हैं. दिल्ली-पटना-चेन्नई सहित कई स्थानों में सैकड़ों कैंडिडेट सामने आए, जिनपर वैक्सीन का परिक्षण किया गया है. इसी के साथ सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से ट्रायल के बाद वैक्सीन के उत्पादन पर भी काम किया जा रहा है. 

ब्राज़ील में कोरोना ने मचाया हाहाकार, 30 से अधिक हुई मरीजों की तादाद

क्या टिक टॉक की खरीदी में ट्रंप बन सकते है बाधा ?

अब भारत में दवाओं की भी होम डिलीवरी करेगा Amazon, इस शहर से होगी शुरुआत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -