दिल्ली में पीएम मोदी से मिली सुमित्रा महाजन, इंदौर पर संशय अब भी बरकरार

दिल्ली में पीएम मोदी से मिली सुमित्रा महाजन, इंदौर पर संशय अब भी बरकरार
Share:

नई दिल्ली : इंदौर लोकसभा सीट पर उम्मीदवार को लेकर भाजपा अब भी किसी निर्णायक स्थिति में नहीं पहुंच सकी है। इसी को लेकर लोकसभा अध्यक्ष और सांसद सुमित्रा महाजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में भी इंदौर से भाजपा प्रत्याशी का फैसला नहीं हो पाया है। 

लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी का व्यापारियों से वादा, सरकार बनी तो 50 लाख तक बिना गारंटी लोन

लालवानी रेस में सबसे आगे 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाजन शुक्रवार को ही इंदौर लौटने वाली थीं लेकिन अब वो रविवार को दिल्ली से वापस जाएंगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सुमित्रा महाजन और कैलाश विजयवर्गीय दोनों की ग्रामीण-शहरी क्षेत्र में समान पकड़ है। संघ और भाजपा की दोनों वरिष्ठ नेताओं के नामों समान रजामंदी भी थी, लेकिन दोनों ही इस लोकसभा के चुनावी मैदान से हट चुके हैं। पिछले तीन दिनों में इंदौर में प्रत्याशी के रूप में सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी और डॉ. उमाशशि शर्मा की रही है। हालांकि इस रेस में शंकर लालवानी आगे बताए जा रहे हैं। 

आज बरेली में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

ग्रामीण क्षेत्रों में पकड़ के मायने 

जानकारी के मुताबिक भाजपा चाहती है कि इस सीट से किसी ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाए जिसकी इंदौर के अलावा आसपास के छेत्रों में अच्छी पकड़ हो। इंदौर लोकसभा सीट में कुल साढ़े 23 लाख मतदाता हैं, इसमें महू शामिल नहीं है। राऊ को शहर में मिलाया जाए तो साढ़े 17 लाख वोट शहरी मतदाताओं के हैं, वहीं 6 लाख वोट सांवेर, देपालपुर और राऊ के कुछ हिस्से के हैं। शहरी-ग्रामीण समीकरण में भाजपा को चिंता यही है कि यदि वह शहरी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी उतारती है तो उसे इन साढ़े 6 लाख वोट की भी चिंता है।

प्रकाश जावड़ेकर का दावा, कहा- 2014 से भी अधिक सीटें जीतेगी भाजपा, एनडीए को मिलेगा प्रचंड बहुमत

लोकसभा चुनाव: अब चिट्ठी के जरिए लोगों से वोट मांगेगी कांग्रेस, ये है पूरा प्लान

थाने में की थी युवक की पिटाई, त्रिपुरा कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -