नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद रोहिणी के जापानी पार्क में आयोजित परिवर्तन रैली में उन्होंने जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली को आज करोड़ों की सौगात दी गई है। पीएम मोदी ने दिल्ली के आगामी 25 सालों को बेहद अहम बताते हुए जनता से दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए बीजेपी को अवसर देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ही दिल्ली का विकास कर सकती है और भारत को जल्द ही विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 साल में दिल्ली ने जो सरकार देखी है, वह किसी आपदा से कम नहीं है। उन्होंने जनता से आह्वान किया, "दिल्ली में अब एक ही आवाज गूंज रही है, 'आप-दा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे'।"
रैली में पीएम मोदी ने यह विश्वास व्यक्त किया कि दिल्ली के लोग बीजेपी पर भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा, "देश ने हमें तीसरी बार मौका दिया, और अब हमें यकीन है कि दिल्ली में भी कमल खिलेगा।" उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवारों से मेहनत करने और दिल्ली को 'आप-दा' से मुक्त कराने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने दिल्ली को दुनिया के बेस्ट शहरों में शामिल करने का सपना दोहराया। उन्होंने कहा कि दिल्ली एक ऐसा शहर बन सकता है, जो गरीब और मिडिल क्लास परिवारों के सपनों को साकार करे और युवाओं को बेहतर भविष्य देने वाला मॉडल बन सके। लेकिन यह तभी संभव है, जब केंद्र और राज्य दोनों जगह बीजेपी की सरकार हो।
उन्होंने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'आप-दा' सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं है। उन्होंने कहा, "दिल्ली के विकास के जितने भी बड़े काम हो रहे हैं, वे केंद्र सरकार की पहल से हो रहे हैं। चाहे यशोभूमि हो, भारत मंडपम हो, या बड़े शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थान, यह सब केंद्र सरकार की देन है।"
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को स्वाभिमान के साथ जीने का अवसर बीजेपी सरकार ने दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बड़े-बड़े अस्पताल और शिक्षण संस्थान केंद्र सरकार की योजनाओं के अंतर्गत हैं। आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब दिल्ली कोरोना से जूझ रही थी, तब इन लोगों का ध्यान अपने 'शीशमहल' पर था। उन्होंने कहा, "दिल्ली के विकास की बजाय इन्होंने अपने आलीशान 'शीशमहल' का बजट बढ़ाने में समय लगाया।" उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसी सरकार को हटाकर विकास की राह पर चलने के लिए बीजेपी को मौका दें।
प्रधानमंत्री ने कहा, "आज हर दिल्लीवाला कह रहा है, 'आप-दा नहीं सहेंगे'। अब समय है कि दिल्ली को गड्ढों, गंदगी और झूठे वादों से मुक्त किया जाए और इसे दुनिया की सबसे खूबसूरत और विकसित राजधानी बनाया जाए।"