AMU के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे PM मोदी, शिक्षा मंत्री भी रहेंगे मौजूद

AMU के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे PM मोदी, शिक्षा मंत्री भी रहेंगे मौजूद
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी कल यानी मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के शताब्दी समारोह को संबोधित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एएमयू के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन भी मौजूद रहेंगे। PMO द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, इस अवसर को यादगार बनाने के लिए पीएम मोदी एक विशेष डाक टिकट भी जारी करेंगे। 
बता दें कि यह पहली दफा है जब पांच दशक से भी अधिक समय में कोई प्रधानमंत्री AMU के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।

इससे पहले 1964 में तत्कालीन पीएम लाल बहादुर शास्त्री ने AMU के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था। आपको बता दें कि 1877 में सर सैयद अहमद खान ने मोहम्मडन एंग्लो ऑरिएंटल (MAO) स्कूल की स्थापना की थी। 1920 में वही स्कूल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बन गई। इस यूनिवर्सिटी का परिसर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 467.6 हेक्टेयर में फैला हुआ है। परिसर से अलग केरल के मल्लपुरम, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद-जांगीपुर और बिहार के किशनगंज में भी इसके केंद्र मौजूद हैं।

एनजीटी ने कहा- बेहतर कानून प्रवर्तन के लिए वन विभाग को दिया जाए नया रूप

सऊदी अरब ने ब्रिटेन में नए ' आउट ऑफ कंट्रोल ' उत्परिवर्ती कोरोना वायरस के कारण रद्द की उड़ाने

फिर 50 हज़ार के पार पहुंचा सोना, चांदी में भी आया उछाल

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -