लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के विस्तारीकरण का कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। काशी विश्ननाथ कॉरिडोर के नाम से बनाया जा रहा कॉरिडोर पीएम नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक है। पीएम मोदी 13 दिसंबर को अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण भी करेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर अब रंगीन लाइटों से अनोखी छटा बिखेरने लगा है। इस बार काशी को देव दीपावली की तर्ज पर सजाया जा रहा है। 13 दिसंबर को जब पीएम मोदी द्वारा कॉरिडोर का लोकार्पण करने के बाद चलो काशी माह का भी शुभारंभ हो जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, अभी से पहले भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रांगण 5 हजार वर्गफीट से भी कम क्षेत्रफल में फैला था, किन्तु अब इसका क्षेत्रफल बढ़कर 5 लाख 27 हजार 730 वर्गफीट हो चुका है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के मद्देनज़र यहाँ कई सारी इमारतों का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही 27 मंदिरों की मणिमाला का भी निर्माण किया गया है।
इसके निर्माण में मुख्यत: तीन बातों का ध्यान रखा गया है, मंदिर परिसर, चौक, पगडंडी और उसे लगी 23 इमारतें। यहाँ यात्रियों की सुविधा के लिए 3 केंद्र भी बनाए गए हैं। इसके साथ ही वैदिक सेंटर, टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, मल्टीपरपज हॉल, गेस्ट हाउस सहित कई अन्य सुविधाओं का निर्माण किया गया है। इस पूरी परियोजना के निर्माण में लगभग 600 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया गया है।
कभी राहुल गांधी के मुरीद हुआ करते थे PK, अब क्यों बदल गए सुर ? देखें Video
अब विधानसभाओं और सांसद में नहीं चलेगा 'वन्दे मातरम्' ?
'वन चाइना' नीति के आधार पर ताइवान के साथ सहयोग करेंगे अमेरिका, यूरोपीय संघ