नई दिल्ली: पीएम मोदी कल यानि बुधवार को महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ मीटिंग कर इन राज्यों में कोरोना वायरस महामारी के वर्तमान हालात की समीक्षा करेंगे। कोरोना के 63 फीसदी एक्टिव केस इन सात राज्यों में हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के साथ ही आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब के सीएम और स्वास्थ्य मंत्री भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
देश में कोरोना के कुल कन्फर्म मामलों के 65.5 फीसदी और कुल मृत्यु के 77 फीसदी केस भी इन्हीं राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सामने आए हैं। बयान में कहा गया कि अन्य पांच राज्यों के साथ ही पंजाब और दिल्ली में हाल ही में कुल मामलों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हुआ है। महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली में मृतकों की तादाद भी बहुत बढ़ी हुई है। इन राज्यों में मृत्यु दर दो फीसद से अधिक है जो कि मृत्यु दर का उच्च औसत है।
पंजाब और उत्तर प्रदेश के साथ ही उनकी संक्रमण की पुष्टि दर राष्ट्रीय औसत 8.52 प्रतिशत से ज्यादा है। बयान में कहा गया कि केंद्र सरकार राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के प्रभावी सहयोग और निकट तालमेल के साथ मिलकर कोरोना महामारी के खिलाफ जंग का नेतृत्व कर रही है। केंद्र सरकार उनकी स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निरंतर मदद कर रही है।
IIT गुवाहाटी के 22वें दीक्षांत समारोह पर PM मोदी ने छात्रों के लिए कही ये बात
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी बोले- अगर सांसद माफ़ी मांग लें तो ख़त्म हो सकता है निलंबन
25 सितम्बर को सरकार के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, करेंगे देशव्यापी आंदोलन