आपको इस बात की जानकारी तो होगी की सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत देशभर के कई सांसदों ने गांवों के कायाकल्प के लिए उन्हें गोद लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने चुनावी क्षेत्र वाराणसी में ककरहिया गांव को गोद लिया था। अब एक बार फिर से यह गांव चर्चा का विषय बन गया है और उसकी वजह हैं यहां लगे पोस्टर।
पाकिस्तानी कंपनी हमदर्द भारत में रूहअफ्जा की आपूर्ति के लिए आई आगे!
पोस्टरों में लिखा कुछ ऐसा
जानकारी के अनुसार इस गांव में ग्रामीणों ने जो पोस्टर लगाए हैं, उसपर लिखा है 'यह चौकीदारों का गांव है, यहां चोरों का आना वर्जित है'। गांववालों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 अक्तूबर, 2017 को ककरहिया गांव को गोद लिया था। उसके बाद से यह गांव दुनियाभर में चर्चित हो गया। साथ ही गांव का विकास भी खूब हुआ।
ड्राइवर ने अपनी बस को बनाया मिनी गार्डन, देखकर सभी हैं हैरान
इसी के साथ ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री को चोर कहकर संबोधित करने वालों ने पूरे देश की गरिमा को ठेस पहुंचाई है और ऐसे लोगों के कदम हमारे गांव में नहीं पड़ें, इसीलिए ये पोस्टर लगाए गए हैं। बता दें पिछले कुछ दिनों से देश में चौकीदार शब्द को लेकर विवाद की स्तिथि बनी हुई है. इसी कारण गांव के लोगों ने भी यह कदम उठाया होगा
687 दिनों के बराबर होता है मंगल ग्रह का एक साल, ये हैं अन्य फैक्ट्स
समंदर में गिरा महिला का फ़ोन और व्हेल ने कर दिया ये काम, देखें वीडियो
टपकती छत के नीचे छाता लेकर पढ़ाता है ये टीचर