'होटल मोटल पटेल वाला' दुनिया को भारत दिखाओं-पीएम

'होटल मोटल पटेल वाला' दुनिया को भारत दिखाओं-पीएम
Share:

विदेशी पर्यटकों को रिझाने का नया तरीका खोजते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिका में भारतवंशियों से विडियो में पूछा, 'आप लोग 'होटल मोटल पटेल वाला' के रूप में जाने जाते हैं, क्या आपमें से हर व्यक्ति भारत भ्रमण के लिए 5 लोगों को प्रभावित कर सकता है?' पीएम मोदी ने अमेरिका में गुजराती पटेल समुदाय का अमेरिका के मोटल (सराय) व्यवसाय में प्रभुत्व को भुनाने की और इशारा किया है. अक्सर मोटल को पटेल मोटल्स के नाम से जाना जाता है. पीएम मोदी ने कहा, 'जब भी आपके होटल या मोटल में कोई गेस्ट आता है क्या उन्हें आप टीवी पर भारत से जुड़े 5 मिनट का क्लिप दिखा सकते हैं, जब गेस्ट टीवी ऑन करेंगे, तब वे देख पाएंगे कि भारत कैसा है.' 


1999 के न्यू यॉर्क टाइम्स के एक लेख में कहा गया है, 'अगर आप किसी इंटरस्टेट हाइवे पर रुकते हैं और किसी सस्ते सराय को ढूंढ रहे हों, तो इसकी उम्मीद काफी है कि जो सराय आपको मिलेगा वह भारतवंशियों से जुड़ा होगा.' यॉर्क यूनिवर्सिटी के एक बिजनस स्कूल के निदेशक वी रघुनाथ के मुताबिक, 2015 में अमेरिका में पटेल समुदाय की जनसंख्या 2,57,000 थी. जबकि अमेरिका के टॉप 500 सरनेम में पटेल की रैंकिंग 174 है. 2015 में एक ब्लॉग में कहा गया है कि, 'गुजरात के गांवों शहरों के विकास में कई सालों से वे महत्वपूर्ण स्रोत रहे हैं, अपना नाम खुद बनाया है, सराय चलाते हैं. अमेरिका की मोटल इंडस्ट्री में कोई 22,000 होटल और मोटल के मालिक भारतीय हैं, जो कि कोई 128 अरब डॉलर का है. इनमें से 70 प्रतिशत के मालिक गुजराती हैं और उनमें 75 प्रतिशत पटेल हैं.' 


होटल मोटल व्यवसाय में पटेलों के प्रभुत्व को लेकर स्मिथसोनियन मैगजीन ने 2014 में कहा था कि अमेरिका में कम से कम 50 प्रतिशत मोटल के मालिक भारतवंशी हैं. इनमें से 70 प्रतिशत गुजराती हैं. लेख के मुताबिक, 'अमेरिकी में किसी भी मोटल में रुकने पर आपको संभवतः इसके पीछे भारतवंशी परिवार मिलेगा.' 

शिवसेना का मोदी पर हमला, वे चाहते तो उपराज्यपाल को नियंत्रित कर सकते थे

पीएम मोदी कल जयपुर में

...तो मोदी खो बैठेंगे बनारस : संजय सिंह

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -