नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए शराब घोटाले को लेकर भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। इस दौरान AAP नेता संजय सिंह ने भाषा की मर्यादाएं भी लांघ दी। उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री को चुल्लू भर पानी में नाक रगड़कर अरविंद केजरीवाल से माफ़ी मांगनी चाहिए।'
PM Modi के अंदर ज़रा सी भी शर्म है
— AAP (@AamAadmiParty) May 8, 2023
तो उन्हें केजरीवाल जी से नाक रगड़ कर माफ़ी मांगनी चाहिए।
हवा-हवाई, मनगढ़त घोटाला खड़ा करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।
- AAP MP @SanjayAzadSln pic.twitter.com/MC7we6It8K
AAP नेता संजय सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा है कि यदि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में जरा सी भी शर्म है, तो उन्हें चुल्लू भर पानी में नाक रगड़कर देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल से माफी मांगनी चाहिए और आम आदमी पार्टी (AAP) से भी माफी मांगनी चाहिए। राजयसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हवा-हवाई, मनगढ़त घोटाला खड़ा करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यहाँ तक कि, संजय सिंह के इस बयान को AAP ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर अधिकतर लोग संजय सिंह की भाषा को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
@shalu_sk नामक यूजर ने लिखा कि 'खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे।' वहीं, एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि 'आप लोगों को पहले नाक रगड़ के अन्ना जी से और सभी अन्ना आंदोलन समर्थकों से माफी मांगनी चाहिए। आप लोग अब गलत रास्ते पर भटक गये। इस तरह की भाषा लाते कहां से हो।' @indmehta यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि 'हाँ, सही कहा.. मोदी जी आए थे माफ़ी मांगने लेकिन शीशमहल का दरवाजा ही नहीं खुला।'
'कांग्रेस-PFI एक ही थाली के चट्टे-बट्टे..', SDPI-Congress के गठबंधन पर ऐसा क्यों बोले जेपी नड्डा ?
राजधानी में जुटे प्रदेशभर के संविदा स्वास्थ्यकर्मी, परिवार संग कर रहे भूख हड़ताल