नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार (18 सितंबर) को देशभर के पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि, 'भाजपा, AAP को कुचलने का काम कर रही है। वह गुजरात में हार से डर रही है।'
यही नहीं केजरीवाल ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी के प्रमुख हीरेन जोशी पर गंभीर इल्जाम लगाते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सलाहकार ने गुजरात में कई समाचार चैनलों के मालिकों और संपादकों को AAP की कवरेज न दिखाने के लिए चेतावनी दी है। केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि वो AAP को खबरों में स्थान देने के लिए चैनल मालिकों और संपादकों को “गंदी गालियां” लिखकर भेजते हैं। दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि, 'मुझे कई संपादक दिखा रहे थे, जिसमें बड़े बड़े चैनलों के मालिक और उनके संपादक शामिल हैं। उन्हें गंदी गन्दी गलियां लिखकर भेजी गई हैं और कहा कि केजरीवाल को अगर अपनी खबर में दिखाया तो ये कर देंगे, वो कर देंगे। AAP को दिखाने की आवश्यकता नहीं है, आप अपने चैनल का गलत इस्तेमाल कर रहे हो।'
इसके साथ ही केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि कई लोगों ने हीरेन जोशी द्वारा दी गई कथित गालियों के स्क्रीनशॉट लिए और कॉल रिकॉर्ड भी किए हैं। दिल्ली सीएम ने कहा कि, 'मीडिया को धमकाना बंद करो। क्या ऐसे देश चलाओगे? मैं आज हीरेन जोशी से कहना चाहूंगा कि आप जो धमकियां दे रहे हो, यदि किसी ने इसका स्क्रीनशॉट या कॉल रिकॉर्ड सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, तो आप और प्रधानमंत्री किसी को सूरत दिखाने लायक नहीं बचोगे।'
शातिर बदमाश क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में, 3 लाख रुपये के गेहूं का किया था उलटफेर
कमलनाथ ने पोषण आहार को लेकर सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली-पंजाब के बाद अब AAP ने राघव चड्ढा को सौंपी गुजरात की कमान