नई दिल्ली : नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड की दिवालिया मामले की प्रक्रिया में पंजाब नेशनल बैंक भी वसूली के लिए शामिल होना चाहता है. सूत्रों के अनुसार इसके लिए बैंक सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है.
उल्लेखनीय है कि गत माह फायरस्टार डायमंड ने न्यूयॉर्क कोर्ट में दिवालिया के लिए अर्जी दायर की है. खबर है कि बैंक इस मुद्दे को आगे उठाने के लिए विधि विशेषज्ञों की सेवाएं लेने के लिए जल्द ही किसी क़ानूनी फर्म को तय किया जा सकता है.फिलहाल इसके लाभ और हानि पर चर्चा हो रही है. हालांकि, पीएनबी ने इस मुद्दे पर अभी कोई भी टिप्पणी करने से इंकार किया है.
आपको बता दें कि नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चौकसी ने भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी पंजाब नेशनल बैंक में धोखाधड़ी वाले 1590लेटर ऑफ अंडरटेकिंग के जरिए 12,968 करोड़ रुपये का घोटाला कियाथा.जिसे पीएनबी के मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस शाखा के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया गया था. इस घटना के बाद देश के अन्य सरकारी और निजी बैंकों के घोटाले भी सामने आये थे सीबीआई और ईडी सहित कई एजेंसियां देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले की जांच कर रही है.
यह भी देखें
नीरव मोदी से हुई 7,638 करोड़ रुपये की वसूली
एक और बैंक घोटाला, मामला 854 करोड़ का