इंदौर। महू में 14 जनवरी शनिवार को "अपने-अपने राम" कायक्रम में राम कथा का वाचन करेंगे कवि डॉ. कुमार विश्वास। कार्यक्रम का आयोजन शहर के गैरिसन मैदान पर संस्कृति विभाग के द्वारा किया जा रहा है।
संस्कृति विभाग के द्वारा किए जा रहे इस कायक्रम का उद्देश्य युवाओं का आध्यात्म के प्रति रूचि बढ़ाने और जागरूक करने का है। यह कार्यक्रम गैरेसिन मैदान में 14 जनवरी की शाम को आयोजित किया जाना है। गुरुवार को शहर के डाक बंगले पर विधायक व पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने बताया कि कवि डॉ. कुमार विश्वास पहली बार महू में रामचरितमानस और रामायण के प्रसंग का वाचन करेंगे।
मंत्री ने बताया कि संस्कृति विभाग ने मध्य प्रदेश के 52 जिलों में अयोध्या पर आधारित एक परीक्षा आयोजित की थी, जिसके चलते बच्चों ने इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन जवाब दिए थे। जल्द ही उस परीक्षा के परिणाम आने वाले हैं। विजेताओं को संस्कृति विभाग अयोध्या भ्रमण करवाएगा। महू तहसील में आने वाले मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 13.5 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है।
ठंड से अकड़ रहे लोगों के बदन..उत्तर भारत में जारी है ठंडी हवाओं का कहर
मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस इंदौर से जबलपुर के बिच होगी शुरू
MP में दिखा शोले का दृश्य, शराब पीकर पानी की टंकी पर चढ़ा शख्स और फिर...