विमान कक्ष से पायलट ने शायराना अंदाज में दिया यात्रियों को पैग़ाम, देंखे VIDEO

विमान कक्ष से पायलट ने शायराना अंदाज में दिया यात्रियों को पैग़ाम, देंखे VIDEO
Share:

आप लोगों देखा ही होगा कि विमान में यात्रा शुरू होने से पहले किस प्रकार घोषणा होती है, सीट बैल्ट बांधने के लिए बोला जाता है तथा फिर मोबाइल बंद करने के लिए भी, साथ ही बाहर के तापमान की जानकारी तथा कितने बजे विमान उतर जाएगा. यह भी यात्रियों को बताया जाता है। मगर इसी ऐलान को यदि कोई पायलट आकर कविता में करे तो यह लीक से हटकर बात हुई, फिर जब कोई बात लीक से हटकर हो तो वायरल होनी ही है। इन दिनों स्पाइसजेट के एक पायलट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसने कविता के माध्यम से उद्घोषणा की है। तो वे बोलते हैं कि... 

नमस्कार श्रीमति और श्रीमान 
विमान कक्ष से आप सभी के लिए है पैग़ाम 
आज की इस उड़ान के लिए स्पाइसजेट ने भेजे हैं दो विद्वान
जिनमें से मैं पॉएटिक पायलट आपका कप्तान
और दूसरा नीलेश मेरा सह कप्तान 
स्वागत है आप सभी का स्पाइसजेट में एज़ ए मेहमान 
अब ज़िम्मेदारी हमारी करना आपका सम्मान 
अगर हमने सहजतापूर्वक किया अपना काम 
तो अब से सवा घंटे में होगा गंतव्य पे प्रस्थान 
तो ज़रा दें फेंफड़ों को आराम और ना करें धूम्रपान 
वरना दंडनीय हो सकता है अंजाम 
अगर ऊंचाई की बात करें तो होगा 32,000 फीट का मुकाम 
क्योंकि अगर और ऊपर गए तो शायद दिख सकते हैं भगवान 
आज साढ़े 800 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उड़ेगा ये विमान
और सर्दी बहुत होगी बाहर शून्य से सैंतालिस डिग्री का होगा तापमान 
अगर मौसम ख़राब हो तो बांध कुर्सी की पेटी करें विश्राम 
और कोई आवश्यकता हो तो बेझिझक करें विमानकर्मियों को परेशान 
सभी विमानकर्मियों से गुज़ारिश है कृपया बनाए रखिएगा मुस्कान 
और आप सभी का स्वास्थय बनाए रखने के लिए उपलब्ध है जलपान 
आप सहयात्रियों से वार्तालाप करें शायद रास्ता कटे आसान 
मैं आपसे विदा लूंगा और बातें होंगी आख़िरी चरण के दौरान 

सेल्फी लेना बना जानलेवा ! खाई में गिरने से 39 वर्षीय व्यक्ति की मौत

प्यार का झांसा का देकर शख्स ने विधवा से बनाए शारीरिक संबंध, शादी का बोला तो उठा लिया ये कदम

जोशीमठ के 500 से अधिक मकानों में आई दरार, आक्रोशित लोगों ने जाम किया बद्रीनाथ हाईवे

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -