वीकेंड हो तो नाश्ते में आप भी कुछ अच्छा और कुछ नया ही खाना चाहती हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं पोहा इडली की रेसिपी जो आपके नाश्ते को बेटर बना देगी. हमारे देश में नाश्ते में पोहा खाया जाता है. पोहा बहुत सादा लेकिन पौष्टिक नाश्ता होता है. लेकिन अगर आप नाश्ते में एक ही तरह का पोहा खा कर बोर हो चुके हैं तो आप पोहा इडली ट्राई कर सकते हैं. पोहा इडली एक ऐसी रेसिपी है जो काफी देर तक आपके पेट को भरी रखती है. इसे हजम करने में भी कोई समस्या नहीं होती है.
सामग्री
1 कप इडली रवा
1/4 कप पोहा
1/4 कप धुला हुआ उड़द दाल
नमक स्वादानुसार
तेल आवश्यकतानुसार
विधि
* इडली रवा और पोहा को दो घंटे तक भिगो कर रखें. उड़द दाल को भी धोकर दो घंटे तक भिगोकर रखें.
* अब इडली रवा और पोहा दोनों में थोड़ा पानी डालकर एक साथ पीसें. दाल को अलग से थोड़ा पानी डालकर पीस लें. एक ही बाउल में दोनों को डालकर अच्छी तरह से बैटर को मिला लें.
* इस बैटर को दस घंटे तक फर्मेन्टेशन के लिए रख दें.
* अब इस बैटर में स्वाद के अनुसार नमक डालें. इडली के साँचे में थोड़ा-सा तेल लगायें और उसमें बैटर को डालकर स्टीमर में रख दें. दस से बारह मिनट के बाद देख लें कि इडली बनी या नहीं.
* तैयार पोहा इडली को गर्मागर्म ताजा चटनी और सांभर के साथ परोसें.
Recipe : रक्षाबंधन के मौके और घर में बनाये श्रीखंड, स्पेशल होगी स्वीट डिश
Recipe : इवनिंग स्नैक्स में ट्राई करें Chilli Garlic Potato
Recipe : मेहमानों के लिए इस बार ट्राई करें Caramel Fruit Vegetable Salad