नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा अगले 3 दिनों तक खराब श्रेणी में रहेगी। भारतीय मौसम वैज्ञानिक (IMD) विजय सोनी ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि, बीते कुछ दिनों में दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पहुंच गई थी, 30 दिसंबर के बाद से हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला था, मगर एक बार फिर से राजधानी की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है, हम उम्मीद करते हैं कि, दिल्ली की हवा अब इससे अधिक खराब नहीं होगी।'
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर कंस्ट्रक्शन पर बैन की भी भूमिका रही। सोनी ने कहा कि, '31 दिसंबर को दिल्ली में प्रदूषण को काबू करने में निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध की भी भूमिका रही है, लेकिन अगर गत वर्षों से इस साल की तुलना करेंगे, तो स्थिति बेहतर हुई है, प्रदूषण को लेकर इस साल एडवांड में लिए गए फैसलों की वजह से स्थिति नियंत्रण में रही।'
बता दें कि 0 से लेकर 100 तक के एयर क्वालिटी इंडेक्स को अच्छा माना जाता है, जबकि 100 से लेकर 200 तक को मॉडरेट की श्रेणी में रखा जाता है। 200 से लेकर 300 तक के AQI को खराब श्रेणी में, वहीं 300 से 400 तक AQI को बहुत खराब श्रेणी में गिना जाता है। 400 या उससे ऊपर के AQI को खतरनाक की श्रेणी में रखा गया है।
'या तो आरोप साबित करो, या माफ़ी मांगो..', अमित शाह पर क्यों भड़के सिद्धारमैया ?
बहन के निकाह के बाद वापस तिहाड़ जेल लौटा दिल्ली दंगों का आरोपी उमर खालिद
माँ-बाप ने तय की शादी तो 3 छोटी बहनों को लेकर घर से भागी लड़की, फेसबुक फ्रेंड से रचाया ब्याह