इस्लामाबाद : एक ओर तो पाकिस्तान भारत के साथ सीमा पर तनाव के हालातों का सामना कर रहा है तो दूसरी ओर पाकिस्तान की उस जमीन पर विरोध हो रहा है जो उसके अधिकार में है। दरअसल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लोग सरकार का विरोध कर रहे हैं। हालात ये हैं कि लोग विद्रोह करते हुए सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन लोगों ने पाकिस्तान की सेना और आईएसआई का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि दोनों ही मिलकर लोगों पर अत्याचार करने में लगे हैं।
लोगों द्वारा पाकिस्तान को लेकर नारेबाजी की गई है। बलूचिस्तान में लोग पाकिस्तान से अलग होना चाहते हैं उन्हें अब पाकिस्तान के दमन को सहन नहीं करना है और वे पाकिस्तान से मुक्ति पाने के प्रयास कर रहे हैं। विरोधियों ने आरोप लगाया कि नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग के पक्ष में खुलकर हेराफेरी हुई। यह हेराफेरी ISI ने की थी। ऐसे में नवाज शरीफ की पार्टी को 41 सीट में से 32 पर जीत मिली थी।
इस मामले में बैरिस्टर सुल्तान मोहम्मद चौधरी द्वारा कहा गया कि चुनाव में जमकर हेरफेर की गई। कई स्थानों पर तो पाकिस्तान के ध्वज तक जलाए गए।