अमेरिका की कंपनी पोलारिस इंडिस्ट्री ने अपनी 19,200 ऑल टेर्रेल व्हीकल्स के वापसी की मांग की है। इन वाहनों के रिकॉल करने की वजह आग लगने और चोट लगना है। अमेरिका के कंज्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमशिन के अनुसार पोलारिस ने 2015 से 2016 में बने स्पोर्ट्समैन 850 और 1000 ऑल टेर्रेन व्हीकल्स को वापस बुलवाया है।
आपको बता दे कि ATV में राइट साइड के पैनल शील्ड में ज्यादा हीट जनरेट कर रही थी जिसके कारण ATV मेल्ट होने लगी थी। जिससे ATV में आग लगने और ड्राइवर की जान को खतरा ज्यादा था। पोलारिस को अभी तक 793 ऐसी घटनाओं के होने की रिपोर्ट सामने आई हैं।
इसके अलावा 2015 स्पोर्ट्समैन 1000 ATV के एग्जॉस्ट स्प्रिंग्स में खिंचाव भी हो रहा था जिससे एग्जॉस्ट सील को नुकसान पहुंच रहा था, जिसके कारण एग्जॉस्ट के लीक होने से आग लगने का खतरा बढ़ रहा था। इसके अलावा ATV टूटने, साइड पैनल्स पिघलने की रिपोर्ट्स आयी हैं। और ATV में लगभग 11 बार आग लगने की घटना सामने आयी हैं।
दो सालों में लॉन्च करेगी BMW 40 नए और अपडेटेड मॉडल्स