नरसिंहपुर/संदीप राजपूत: पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा नगरीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले अवैध शराब के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाते हुए अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिसके पालन में समस्त थाना स्तर पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिले में अवैध शराब के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध हेतु, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त असमाजिक तत्वों की धरपकड हेतु सक्रीय किए गए है मुखबिर। अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के व्यापार में लिप्त आसमाजिक तत्वों की सूचनाएं प्राप्त करने हेतु मुखबिरों को सक्रीय किया गया है एवं कार्यवाही हेतु थाना स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया जाकर क्षेत्र में अवैध शराब को बनाने वाले एवं व्यापार करने वाले असमाजिक तत्वों के सबंध में मुखबिरो के माध्यम से जानकारी एकत्रित की जाकर दबिश दी जा रही है।
महेन्द्रा मेजर मार्शल वाहन में छिपाकर तस्करी की जा रही 01 लाख 50 हजार कीमत की 36 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त:-
दिनांक 01/07/2022 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि सोयाबीन प्लांट पर आमगांव नाका तरफ से एक काले रंग की महेन्द्र मेजर वाहन जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई है आ रही है तत्काल सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना गाडरवारा की पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गयी घेराबंदी के दौरान मुखबिर की सूचना अनुसार वाहन आता हुआ दिखायी दिया जिसे रोकने का प्रयास किया किंतु पुलिस टीम को वाहन चालक द्वारा भागने का प्रयास किया गया किंतु पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली के साथ वाहन को रोकने में सफलता प्राप्त की गयी वाहन को रोकने के बाद वाहन के चालक ने पूछताछ पर अपना नाम शंकर लाल पिता बालकिशन यादव उम्र 39 वर्ष निवासी धारपुरा चांदोन थाना बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम एवं सह चालक ने अपना नाम बबलू पिता जालम सिंह मेहरा उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम अजनसरा चौकी सिहोरा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर होना बताया। समक्ष गवाहन उक्त वाहन की तलाशी पर बल्क मात्रा में अंग्रेजी शराब का परिवहन करना पाया गया। दोनों आरोपियों के संयुक्त कब्जे से समक्ष गवाहन वाहन से 20 पेटी गोवा व्हिस्की, 15 पेटी किंगफिशर बियर, एक पेटी ऑफिसर चॉइस व्हिस्की कुल 36 पेटी बल्क लीटर में 306 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कीमती करीबन 1,50,000 रुपए जब्त की गयी है। अवैध शराब की तस्करी में लिप्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना गाडरवारा में अपराध क्रमांक 604/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर बवैध शराब की तस्करी में लिप्त महेन्द्र मेजर वाहन क्रमांक एमपी 04 बी 5491 को भी जब्त किया जाकर आगे विवेचना की जा रही है।
अवैध रूप से तस्करी की जा रही शराब के विरूद्ध कार्यवाही में इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका:-
अवैध शराब के व्यापार में लिप्त आरोपीगण को गिरफ्तार करने में अनु. अधिकारी पुलिस, गाडरवारा अजीत पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गाडरवारा राजपाल बघेल, उपनिरीक्षक पीयूष साहू वरिष्ठ आरक्षक 483 राजेंद्र पटेल आरक्षक 140 बालकृष्ण रघुवंशी, प्रधान आरक्षक 475 ठाकुरेन्द्र एवं आरक्षक 14 भुवन की सराहनीय भूमिका रही।
जिले के विभिन्न थानों द्वारा की जा रही है अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही:-
पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा नगरीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले के समस्त थानों द्वारा आचार संहिता लागू होने के दिनांक 27.05.2022 से आज तक कुल 2249 लीटर कच्ची, देशी अवैध शराब कुल कीमत 1007310/-रूपये एवं 324 लीटर अंग्रेजी शराब कुल कीमत 160680/- रूपये जप्त की जाकर 220 प्रकरण पंजीवद्ध किए गए है।
एकनाथ शिंदे पर उद्धव का बड़ा एक्शन, उठाया ये बड़ा कदम
CM से डिप्टी सीएम..., आखिर किसके कहने पर देवेंद्र फडणवीस ने ली शपथ ?
विधानसभा में सऊद आलम ने किया वंदे मातरम गाने से इनकार, मचा बवाल