रतलाम से प्रवीण दीक्षित की रिपोर्ट
रतलाम। पुलिस ने धरपकड़ करते हुए 25 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से ताश पत्ती मोबाइल और नगदी जब्त किए हैं। जुआरियों से जब्त 21 मोबाइल की कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपए है। गिरफ्तार किए गए जुआरियों में कई आदतन अपराधी भी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी और थाना प्रभारी आलोट शिव मंगल सिंह सेंगर को जुआ सट्टा जैसी अनैतिक गतिविधियो पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया था।
सूचना पर थाना प्रभारी आलोट द्वारा टीम के साथ दबिश देकर मौके से 25 आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बदमाशो के कब्जे से ताश के पत्ते एवं अन्य सामग्री तथा नगदी 20 हजार रुपए जब्त किए गए।
गिरफ्तार किए गए जुआरियों में कई आदतन अपराधी है। थाना वापसी पर आरोपियों के विरुद्ध 313/23, 314/23, 315/23, 316/23 धारा 13 जुआ एक्ट में अलग-प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
नई संसद के उद्घाटन पर बोले CM शिवराज- 'बहिष्कार बेहद शर्मनाक'
मुस्लिम नेता पर भड़के दिग्विजय सिंह, सरेआम मंच से उतार दिया नीचे