गुजरात में द्वारका के नक्शे के साथ पकड़ाई महिला

गुजरात में द्वारका के नक्शे के साथ पकड़ाई महिला
Share:

अहमदाबाद : गुजरात समेत देश के कई राज्यों में आतंकी हमलों को लेकर हाईअलर्ट जारी कर दिया है। दूसरी ओर खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि भारत के गुजरात में स्थित सोमनाथ महादेव मंदिर और द्वारका जी में आतंकी हमले हो सकते हैं आतंकी इस तरह के प्रयास में हैं। इसे लेकर सुरक्षा बल मुस्तैद थे।

सुरक्षा बल और पुलिस को तब बड़ी सफलता मिली जब गुजरात के ओखेला क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान एक संदिग्ध महिला से पूछताछ के दौरान द्वारीका का नक्शा मिला। इस महिला से पूछताछ की जा रही है लेकिन इस महिला के पास नक्शान मिलने से हड़कंप मच गया है। महिला को पुलिस ने पकड़ लिया है।

गौरतलब है कि उरी में सेना की ब्रिगेड में हुए हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राईक कर आतंकियों को मार गिराया था। इसके बाद आतंकी भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास कर रहे थे। हाल ही में भारत की इंटेलिजेंस एजेंसियों ने इस बात की संभावना जताई थी कि गुजरात के द्वारका और सोमनाथ मंदिर में आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहे हैं। जिसके कारण यहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। माना जा रहा है कि इस दिशा में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिल सकती है।

कश्मीरी पंडितों की हत्या की साजिश को पुलिस ने विफल किया

घर में ही घिरे नवाज, विपक्ष ने सुनाई खरी-खरी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -