इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पठान फिल्म के विरोध में बढवाली चौकी के बाहर नारे बाजी करने वालो पर जो की विवाद का कारण बन सकते है। उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा करवाई की गयी। 25 जनवरी को सदर बाजार के बड़वाली चौकी के बाहर धरना प्रदर्शन कर, नारे बजी भी की गयी थी। कार्यवाही के दौरान प्राप्त वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान करते हुए, नारे बाजी करने वाले आरोपी आवेश एहमद एवं तौसीफ को रविवार रात 2 बजे गिरफ़्तार किया गया।
दूसरे समुदाय को भड़काने एवं शहर का माहौल ख़राब एवं दूसरे समुदाय की धार्मिक भावना को भी ठेस पहुंच सकती हैं। इस आधार पर दो अलग-अलग धारा ए-153 ,क-505,34 के तहत उन पर कार्यवाही की गई एवं कार्यवाही के पश्चात् आरोपित को जेल भेजा गया।
इस मुददे को ध्यान रखते हुए पुलिस प्रसाशन द्वारा सोशल मीडिया की हर एक गतिविधियो पर सख्ती से नजर रखी जा रही है, इस प्रकार के भड़काऊ एवं शहर की शांति को बिगाड़ने वाले मैसेज / विडियो / पोस्ट आदि। करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, प्रदेश में सर नहीं उठा सकेंगे PFI जैसे संगठन
मध्यप्रदेश के कई जिला कलेक्टरों का हुआ स्थानांतरण
इंदौर: कोर्ट के अंदर तक पहुंच गई PFI की महिला जासूस, वकील नूरजहां भी दे रही थी साथ, Video