मंदसौर/संदीप गुप्ता:- अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं श्रीमती सोनु परमार, एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे फरार इनामी बदमाशो की धरपकड़ अभियान के तहत थाना प्रभारी गरोठ श्री बी.एस. गोरे द्वारा एवं उनकी टीम द्वारा 5 हजार रुपए के उद्घोषित फरार इनामी आरोपी इंदर पिता गोरीलाल बंजारा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक दिनांक 21.03.22 को इंदर सिंह द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर ग्राम उचेड थाना मनासा जिला नीमच से गोरीलाल पिता मांगीलाल का अपहरण कर लाया जा रहा जो इंदर सिंह व इसके साथियो के विरूद्ध थाना मनासा जिला नीमच पर अपराध क्र. 151/21.03.22 धारा 365, 323, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था व उक्त आरोपीयो को पुलिस द्वारा पुलिस अभिरक्षा लेने पर पर इंदरसिंह द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर पुलिस वाहन पर पथराव किया व शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। जिस कारण से थाना गरोठ पर अपराध क्र. 133/21.03.22 धारा 147, 149, 353, 332, 427, 294, 506 भादवि व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी घटना दिंनाक से फरार चल रहा था। शासन द्वारा चलाए जा रहे शासकीय भुमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मुहिम में राजस्व व पुलिस विभाग द्वारा टीम गठित कर थाना गरोठ के आपराधिक प्रवृति (आदतन आरोपी) बदमाश इंदर सिंह पिता गोरीलाल बंजारा निवासी खडावदा की अवैध चल–अचल संपत्ति की जानकारी प्राप्त की गई जो कुल 6000 स्कवेयर फीट कीमती करीबन एक करोड की शासकीय भुमि पर अवैध कब्जा होना पाया गया। दिनांक 31.03.22 को पुलिस व राजस्व विभाग की संयूक्त टीम द्वारा कार्यवाही कर इंदर सिंह द्वारा शासकीय भुमि पर किये गए अवैध मकान निर्माण को तोडकर ध्वस्त किया गया व आरोपी इंदर के विरूद्ध अवेध कब्जे के विरूद्ध अप. क्र. 149/22 धारा 447 भादवि का पंजीबद्ध किया।
आरोपी इंदर के विरूद्ध थाना गरोठ पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउण्ड ओव्हर किया गया था। जो इंदर द्वारा बाउण्ड ओव्हर का उंलघ्घन कर पुन: अपराध किया गया जिस पर थाना गरोठ पुलिस द्वारा धारा 122 जा. फो का इस्तगासा तैयार कर कार्यपालिक दण्डाधिकारी महोदय गरोठ पेश किया गया था। जो आरोपी इंदर की तलाश के हरसंभव प्रयास करने पर भी आरोपी नही मिल रहा था आरोपी चतुर एवं चालाक होकर कई दिनो से फरार चल रहा था जो प्रकरण में आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तारी हेतु दिनांक 30/03/2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर के द्वारा 5 हजार रूपए की ईनामी उद्घोषणा जारी की गई थी। उक्त प्रकऱण में उद्घोषित ईनामी फरारी आरोपी इंदर पिता गोरीलाल बंजारा उम्र 49 वर्ष नि0 गाम खडावदा थाना गरोठ का कई दिनो से फरार चल रहा था। जो आरोपी इंदर बंजारा की गिरफ्तारी हेतु टीम द्वारा कई बार दबिश दी गई किंतु आरोपी इंदर चतुर व चालाक होकर हर बार फरार हो जाता था। जो आज दिंनाक 27.06.22 को थाना प्रभारी गरोठ को मुखबिर सुचना मिलने पर टीम द्वारा मंदसौर मे दबिश देकर आरोपी इंदर को विधिवत गिरफ्तार किया गया व कार्यपालिक दण्डाधिकारी महोदय गरोठ के समक्ष पेश किया गया जहा से न्यायालय द्वारा आरोपी इंदर पिता गोरीलाल बंजारा उम्र 49 वर्ष नि0 गाम खडावदा थाना गरोठ को दिंनाक 27.06.2022 से 16.03.2023 तक जेल दाखिल हेतु किया गया।
ईनामी आरोपी का नाम: 1- इंदर पिता गोरीलाल बंजारा उम्र 49 वर्ष नि. गाम खडावदा थाना गरोठ।
सराहनीय कार्य: उक्त कार्यवाही में निरीक्षक बी.एस. गोरे थाना प्रभारी गरोठ, उनि. भारत कटारा, प्रआर. 424 सुनिल सिँह आर. चालक 283 सुल्तान मोहम्मद, आर. 599 अनिल यादव, आर0 499 अजय, आर. 737 रवि नेका, आर. 762 इरफान खान व आर. 810 पंकेश का सराहनीय योगदान रहा।
वाहन चेकिंग के दौरान पंजाब पुलिस ने युवक के पैर में मारी गोली, अस्पताल में हुआ भर्ती
एक-दूजे के इश्क में पागल हुए दामाद-सास, उठाया खौफनाक कदम
बहन के साथ छेड़छाड़ करने से रोका, तो मुस्तफा और मुबारक ने भाई को चाक़ू घोंपकर मार डाला