कोरोना ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा कर रखा है. ऐसे में कोरोना वॉरियर्स, जो जानलेवा वायरस से सीधा मुकाबला कर रहे हैं. वह फ्रंट पर तैनात हैं और जी-जान से कोशिश कर रहे हैं कोरोना को फैलने से रोकने की. पूरा देश इन जांबाजों को सलाम कर रहा है.
बता दें की हाल ही में, देश की जल, थल और वायु सेना ने इन योद्धाओं को पर आसामन से फूल बरसाए थे. अब कोलकाता पुलिस के डॉग्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वे कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं.
जानकाती के लिए बता दें की यह बेहतरीन तस्वीरें आईपीएस नीलू शेर्पा ने ट्वीट की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘यह पुलिस डॉक्स सभी कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सलाम कर रहे हैं. साथ ही, उन सभी हीरोज का आदर कर रहे हैं जो लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में सुरक्षित हैं! मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने की आदत से इस जानलेवा वायरस के फैलने की रफतार को रोकें.’
The Police Dogs salutes all the #COVIDWarriors and #frontlineworkers and sends love and respect to all the Heroes staying Home #StayAtHome during the #lockdown2020 Stay safe all of you. #FlattenTheCurve #SlowTheSpread by wearing #Masks #Social_Distancing and #handwashing pic.twitter.com/zvShQ6046C
— Neeloo Sherpa, IPS ???????? (@Neelsher) May 15, 2020
जर्मनी के कैफे में ऐसी हैट पहने पर ही मिलेगा खाना
इन बिल्लियों से इंसानों को सीखना चाहिए सोशल डिस्टन्सिंग, यहाँ देखे फोटो
जब हाथियों ने पार किया बॉर्डर, तो जवान ने दिया ऐसा आर्डर
जब आसमान से ही गायब हो गया था इजिप्ट एयरलाइंस का पैसेंजर प्लेन, आज तक बना है रहस्य