पुलिस को मिली सफलता, लूट एवं हत्या के फरार आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।

पुलिस को मिली सफलता, लूट एवं हत्या के फरार आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।
Share:

संदीप राजपूत / नरसिंहपुर। प्रार्थी जगदीश पिता स्वर्गीय उमाशंकर हरदेनिया निवासी कौङिया द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 12/06/2022 की रात करीबन 10:00 बजे जब वह बाजार से अपने घर वापस आया तो उसने देखा कि उसकी पत्नी सरोज के साथ पड़ोस का कल्लू उर्फ कमलेश कहार झूमाझटके कर हाथ मुक्का से मारपीट कर रहा था जो प्रार्थी को देखकर पत्नी सरोज को जोर से धक्का देकर दीवार मे पटककर घर के पीछे तरफ से भागा जिससे इसकी पत्नी सरोज को सर माथे नाक व गले में टूटा कर खून निकलने लगा पत्नी के गले का मंगलसूत्र एवं कान की बाली नहीं थी जिसके बाद प्रार्थी अपनी पत्नी को शासकीय अस्पताल गाडरवारा लाया जिसे डॉक्टर द्वारा चेक करने पर मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना गाडरवारा पुलिस आरोपी कल्लू उर्फ कमलेश कहार के विरूद्ध तत्काल अपराध क्रमांक 542/ 22 धारा 458,397,302 भादवि का प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया।

आरोपी घटना के उपरान्त फरार होने की फिराक में था :-

आरोपी कल्लू उर्फ कमलेश कहार घटना के उपरान्त घटना स्थल से फरार होकर कही छिप गया था जिसकी तलाश हेतु थाना गाडरवारा पुलिस आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के काफी प्रयास किए किंतु आरोपी के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त न होने पर पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा अनु. अधिकारी पुलिस गाडरवारा के मार्गदर्शन में थाना गाडरवारा पुलिस की विशेष टीम का गठन कर आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे। गठित टीमों द्वारा आरोपी की तलाश हेतु मुखबिरों को सक्रीय कर पतासाजी की गयी एवं तकनीकी माध्यमों का भी उपयोग किया गया जिसके परिणाम स्वरूप जानकारी मिली की आरोपी हरिजन वार्ड ग्राम कौङिया में  छिपा हुआ है एवं फरार होने हेतु मौके की तलाश में है। सूचना प्राप्त होते ही थाना गाडरवारा पुलिस की टीम द्वारा आरोपी की घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी कमलेश उर्फ कल्लू कहार पिता गोपी कहार उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कौङिया को गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त हुयी। आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर आरोपी के घर के बगल वाली छपरी में छिपाकर रखे घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गए पेंट शर्ट एवं पेंट की जेब में रखे  1 जोड़ी कान के टॉप्स नुमा फूल एवं एक मंगलसूत्र जिसमें काले रंग की पोत एवं सुनहरी गुरिया लगी है समक्ष गवाह सील बंद कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाकर न्यायालय पेश किया गया है।

आरोपी की गिरफ्तारी एवं पतासाजी में इनकी रही मुख्य भूमिका :-

आरोपी पतासाजी एवं गिरफ्तारी में पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह बघेल, उनि अर्जुन सिंह बघेल, उनि पन्ना लाल पाल, सउनि अनिल सिंह, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा,वरिष्ठ आरक्षक राजेंद्र पटेल,आरक्षक बालकिशन रघुवंशी की मुख्य भूमिका रही है।

अपने ही कलेजे के टुकड़े को हाथ-पैर बांधकर चिलचिलाती धूप में छोड़ा, तड़प-तड़प कर चली गई जान

बच्ची को दूध पिला रही महिला को देख बिगड़ी शख्स की नियत, कर डाला ये गंदा काम

JDU नेता के भाई का सरेआम हुआ क़त्ल, जानिए पूरा मामला

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -