मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की कार्यवाही में 36 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है। शराब यात्री बस में बनाए गए तहखाने में छुपाकर दिल्ली से सुपौल लाया जा रहा था। पुलिस ने ड्राइवर खलासी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मैठी टोल प्लाजा के पास उत्पाद विभाग ककी टीम ने करवाई की है।
उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त तहरीर के आधार पर कार्रवाई की है। कहा जा रहा है कि सिंह टूर एवम ट्रेवलेज लक्जरी बस में एक तहखाना बनाकर शराब को दिल्ली से सुपौल लेकर जा रहा था। उत्पाद विभाग की टीम ने गाय घाट थाना इलाके के मैथी टोल प्लाजा के पास बस की तहकीकात की ये बात सामने आई। बस के पिछले हिस्से में तहखाना बना हुआ था। उसमे अवैध विदेशी शराब छुपाकर रखा हुआ था। टीम ने ड्राइवर एवं 2 कंडक्टर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही बस को भी बरामद कर लिया गया है।
सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि उन्हें गुप्त तहरीर प्राप्त हुई थी कि एक टूर और ट्रैवल बस में शराब की खेप लाई जा रही थी। टीम ने टोल प्लाजा के पास बस की जाँच की तो बस से 36 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया गया। बस के ड्राइवर त्रिलोक कुमार, कंडक्टर रंजीत कुमार एवं राजू तिवारी की गिरफ्तारी की गई है।
दिल्ली में ASI पर गोली चलाने वाले आरोपी ने खुद को भी उड़ाया, अब सामने आई सरेआम शूटआउट की वजह
'भारत घुसकर मारेगा तो बचाने नहीं आएगा अमेरिका', PM मोदी के बयान पर आई USA की प्रतिक्रिया