इंदौर/ब्यूरो। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लिस्टेड बदमाश एवं आरोपियों को पकड़ने एवं उन पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन 4 इंदौर राजेश कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -4 डॉ. प्रशांत चौबे को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में आवश्यक कार्यवाही हेतु सहायक पुलिस आयुक्त श्री बी.पी.एस. परिहार अनुभाग अन्नपूर्णा द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए थाना चंदन नगर की कार्यवाही पर थाने के 02 कुख्यात बदमाशों को जिला बदर किया गया है।
थाना चंदन नगर के कुख्यात बदमाश अमजद मंसूरी पिता यूसुफ मंसूरी उम्र 37 साल निवासी लोहा गेट गली नंबर 04 चंदन नगर इंदौर इंदौर एवं रफीक उर्फ बच्चन पिता अहमद खान उम्र 50 साल निवासी रानी पैलेस सिरपुर इंदौर के विरुद्ध थाना चंदन नगर द्वारा लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किए जाने के उपरांत भी इनके आपराधिक कृत्यों में कमी नहीं आई। अतः उक्त दोनों बदमाशों के विरुद्ध थाना चंदन नगर द्वारा जिला बदर प्रतिवेदन थाना चंदन नगर द्वारा पुलिस कमिश्नर महोदय इंदौर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।
जिस पर इंदौर पुलिस कमिश्नर महोदय द्वारा कार्यवाही करते हुए अमजद मंसूरी को 01 वर्ष के लिए एवं रफीक उर्फ बच्चन को 03 माह के लिए इंदौर शहर एवं देहात की सीमा एवं उससे लगे जिले उज्जैन, देवास, धार, खंडवा, खरगोन से जिला बदर करने का आदेश किया जिससे दोनों बदमाशों को तामिल कराया जाकर एक प्रति दी गई। उक्त सराहनीय कार्य में थाना चन्दन नगर प्रभारी निरीक्षक अभय नेमा, सउनि दीपेश गोराना, प्रआर राकेश परमार, प्रआर विजय कटारे एवं आरक्षक मुकेश मारू एवं आरक्षक हरीश सिलाटे की सराहनीय भूमिका रही ।
'वानर सेना की जगह 'चिंपांजी' दिखाए गए', 'आदिपुरुष' के खिलाफ याचिका दायर कर स्टे की मांग