UP की ठांय-ठांय पुलिस ने कर दिखाया नया कारनामा, सपा ने वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर कसा तंज

UP की ठांय-ठांय पुलिस ने कर दिखाया नया कारनामा, सपा ने वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर कसा तंज
Share:

बस्ती: यूपी की बस्ती पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दिखा कि कैसे DIG के सामने सब इंस्पेक्टर राइफल में गोली भी नहीं डाल पाया। SI ने राइफल की नली में ही गोली डाल दी। वहीं एक चौकी इनचार्ज को टीयर गन ऑपरेट करना नहीं आया। इस वीडियो के वायरल होते ही सपा ने योगी सरकार पर ट्वीट के माध्यम से हमला बोला है।

वीडियो साझा करते हुए सपा ने ट्विटर पर लिखा, ''योगी जी की पुलिस को बंदूक में गोली डालना भी नहीं आता। उत्तर प्रदेश पुलिस बंदूक की नली से डाल रही गोली, चरम पर अज्ञानता। बीजेपी सरकार में निर्धनों एवं निर्दोषों का उत्पीड़न करने वाली अनुशासनहीन पुलिस के SI को बंदूक चलाना भी नहीं आता, शर्मनाक! ऐसे पुलिसकर्मियों से बेहतर होगी पुलिस फोर्स?''

बता दें, 27 दिसंबर को बस्ती मंडल के डीआईजी (DIG) आरके भारद्वाज संत कबीर नगर में थानों का मुआयना करने निकले थे। इसी के चलते वह यहां के खलीलाबाद कोतवाली पहुंचे। DIG ने यहां थाने का मुआयना किया। फिर वहां तैनात पुलिसकर्मियों को सर्विस हथियार ऑपरेट करके दिखाने को बोला। पुलिसकर्मियों को पिस्टल, टीयर गन जैसे वो हथियार ऑपरेट करके दिखाने थे, जिन्हें पुलिस वालों को कभी भी उपयोग करना पड़ सकता है। इसी के साथ समाजवादी पार्टी ने मीडिया सेल ने भी ट्विटर पर वीडियो साझा कर लिखा, ''ठांय ठांय करने वाली योगी जी की पुलिस में ये क्या हो रहा है? आंय? निर्दोष नागरिकों पर लाठी डंडा गोली गाली बरसाने वाली पुलिस की सिट्टी पिट्टी गुंडे अपराधियों के आगे गुम हो जाती है। मुंह से बस ठांय ठांय निकलता है तथा अब नली के रास्ते गोली डालना। ये तो योगीराज की बड़ी सफलता है।''

'11 हजार लो और मुझे वोट दो', पैसे बांटते हुए नेता का वीडियो हुआ वायरल

'उन्हें फोड़ने के लिए बस एक पिन काफी है', उद्धव ठाकरे ने शिंदे पर बोला हमला

'आप लिख कर रख लीजिए आगे भी महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ेगा', PK का आया बड़ा बयान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -