सट्टा कारोबारी के घर पुलिस ने दबिश देकर, 6 लोगों को पकड़ा

सट्टा कारोबारी के घर पुलिस ने दबिश देकर, 6 लोगों को पकड़ा
Share:

राजगढ़ से मांगीलाल कुशवाह की रिपोर्ट

राजगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद द्वारा लगातार जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब का कार्य करने वालों की धरपकड़ व उनपर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में एसडीओपी ब्यावरा नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में मुखबिर सूचना मिली कि मुवीन खान अपने घर के पास रुपए पैसों से सट्टा चला रहा है।

सूचना पर थाने से पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई, तो पुलिस द्वारा मौके से सट्टा संचालक मुवीन खान सहित 6 लोगों को पकड़ा एवं मौके से नगदी 3500 रुपये एवं सट्टा पर्चियां, डायरी, लीडपेन, कार्बन आदि सामान मिला। आरोपियों को कृत्य धारा 4 क धृतक्रीड़ा अधिनियम का पाया जाने से नगदी रुपए व सट्टा उपकरण को जप्त किया गया। पास में टाल मोहल्ला से जुआ खेलते हुए 8 लोगों को भी पकड़ा गया जिनके पास से कुल 2200 रुपए नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये हैं।

उपरोक्त महत्वपूर्ण कार्य में थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उप निरीक्षक मोहरसिंह मंडेलिया, उनि. काशीराम मीणा, सउनि. गुलाबचंद धाकड़, प्रआर. 649 नरेन्द्र परमार, प्रआर. 71 प्रदीप सोलंकी, प्रआर. 657 ब्रजेन्द्र सिंह, आर. 454 रामदीन, आर. 271 हरगोविन्द, आर. 1018 विक्रम भिलाला, आर. 814 गजराज, आर. 586 सुरेश नशशठाकुर, आर. 229 रामराज मीना, आर. 538 रूपसिंह यादव, आर. 941 आशीष कोरी की अहम भूमिका रही।

कृषि विभाग में किसानों की राशि में बड़ा घोटाला, फर्जी देयक बनाकर निकाली गई राशि

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बैठक संपन्न, विधायक समेत तमाम नेता हुए शामिल

'कुछ काम धंधा करो, तुम से कौन शादी करेगा', माँ की बात सुनते ही बेटे ने उठा लिया खौफनाक कदम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -