पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाइल चोर का गिरोह, बरामद हुए 2 दर्जन से ज्यादा मोबाइल

पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाइल चोर का गिरोह, बरामद हुए 2 दर्जन से ज्यादा मोबाइल
Share:

इंदौर। राजेन्द्र नगर पुलिस द्वारा चार मोबाइल चोरो को गिरफ्त में लिया है। बदमाश रोड पर आते जाते लोगो के साथ मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते थे। साथ ही बताया गया है कि लगभग तीन माह पहले बदमाशो ने एक मजदूर और एक स्टूडेंट का मोबाइल भी उडा लिया था। पकड़ाए आरोपियों के पास से लगभग 32 मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस बदमाशों से मोबाइल खरीदने वालों के बारे में पूछताछ कर रही है।

जानकारी अनुसार पुलिस टीम को पिछले दिनों राजेन्द्र नगर और आसपास के इलाकों में मोबाइल लूट की वारदात करने वाली गैंग सक्रिय होने की खबर मिली थी। जिसके चलते उन्हें घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्त में लिया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने करीब 32 मोबाइल लूट की वारदात कबूली है। साथ ही इन बदमाशों ने कई थानों में सीरियल वारदात भी की है।

राजेन्द्र नगर पुलिस ने तीन माह पुराने मोबाइल लूट के मामले में सोमवार को केस दर्ज कर लिया है। पेशे से मजदूर बलराम पुत्र गुलाबसिंह डाबर पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था। तभी आरोपियों ने झपट्‌टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया था और फरार हो गए थे। दूसरी तरफ भंवरकुआं के हार्डिया टेंट हाउस के यहां रोबिन पुत्र नवरंग छिरेले निवासी खुशहाल नगर कालोनी का एग्जाम देने जाते टाइम आईफोन लूटा था और वहा से भाग निकले।

मध्यप्रदेश में किसने तोड़ी बजरंगबली की प्रतिमा ? ग्रामीणों में आक्रोश, जांच में जुटी पुलिस

पुराने टायर गोदाम में लगी भीषण आग, भारी नुकसान की आशंका

बुलेट से पटाखे की आवाज़ निकलना पड़ेगा भारी, पुलिस कर रही कार्यवाही

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -