पुलिस ने जब्त किए 1 करोड़ 28 लाख रुपये नकद और 22 किलो चांदी

पुलिस ने जब्त किए 1 करोड़ 28 लाख रुपये नकद और 22 किलो चांदी
Share:

दिलीप सिंह की रिपोर्ट

झाबुआ। लोकसभा चुनावों के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों वाहनों की सघन चेकिंग का अभियान चला रखा है। जिसके चलते क्षेत्र में प्रतिदिन अवैध शराब एवं अवैध राशि पकड़ी जा रही है। जिले की पिटोल पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बीती शुक्रवार की रात्री 1 बजे के लगभग गुजरात बार्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर पुलिस ने इंदौर से राजकोट जा रही राहुल ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 13 जेडएफ 6432 की पुलिस की एफएसटी और एसएसटी टीम ने चेंकिग की तो बस की डिक्की से एक बैग में 1 करोड 28 लाख रूपये और 22 किलो चांदी जप्त की गई। 

इस संबंध में पुलिस ने बस में सवार सभी यात्रियों से पूछा की यह बेग किस का है तो किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली, बस ड्राइवर योगेश पिता लखन निवासी पिथमपुर उम्र 40 साल से पूछा गया तो उसने भी बैग के बारे में अनभीज्ञता प्रकट की ओर कहा की किसने यह बैग डिक्की में रखा उसे नहीं पता। पुलिस ने झाबुआ में वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचना दी और आला अधिकारी मौके पर पहूंचे चांदी का वनज कराया गया तो 22 किलो निकली जिसकी बाजार किमत 17 लाख रूपये होना बताया गया। 

अधिकारीयों ने तीन घंटे तक रकम और चांदी की जप्ती की और सारा माल ट्रेजरी में जमा करवा दिया। पिटोल चोकी प्रभारी पल्लवी भाभर ने बताया कि लोकसभा चुनाव के कारण इन दिनों पुलिस लगातार सघन चेंकिग अभियान चला रही है जिसके तहत इतनी बड़ी राशि जोकि बस से लावारिस हालत में इंदौर से गुजरात की और भेजी जा रही थी को जप्त किया गया है। ज्ञातव्य है कि जिले से इन दिनों बड़ी मात्रा में अवैध रूप से ले जा रही अंग्रेजी शराब भी बड़ी मात्रा में पकड़ी जा रही है।

खुदाई में मिले 1700 साल पुराने 3730 सिक्के, इक्ष्वाकु काल से जुड़ रहा संबंध

चुनाव लड़ेंगे गोविंदा? खुद किया ये खुलासा

तांत्रिक ने किया आसमान से नोट‌ बरसाने का दावा, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -